IND vs ENG 1st ODI: 'वो मेरा दोस्त...', अभिषेक शर्मा-यशस्वी जायसवाल संग 'टॉक्सिक कॉम्पिटिशन' पर शुभमन गिल का करारा जवाब
AajTak
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से नागपुर में हो रही है. सीरीज से पहले उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें अपने 'दोस्त' अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सफलता हासिल करते हुए देखना अच्छा लगा, उन्होंने टीम में 'टॉक्सिक कॉम्पिटिशन' की संभावना को खारिज किया.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभिषेक शर्मा की सफलता पर खुशी जाहिर की है. वहीं उन्होंने यह बात भी स्पष्ट कर दी है कि व्हाइट बॉल में युवा सलामी बल्लेबाजों (यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा ) के बीच कोई 'टॉक्सिक कॉम्पिटिशन' नहीं है.
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज से पहले टी20 इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए ये बात स्पष्ट की. गिल को वनडे में यशस्वी जायसवाल से दबाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है.
गिल मंगलवार को नागपुर में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां गुरुवार (6 फरवरी) को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया में वापस आ गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के औसत प्रदर्शन के बाद पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ा था.
क्या टी20 में शुभमन गिल हुए साइडलाइन? गिल ने जुलाई 2024 में श्रीलंका में हुई सीरीज के बाद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. गुजरात टाइटन्स के कप्तान पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा नहीं थे, पर वो रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ गए थे. गिल की अनुपस्थिति में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में अपनी छाप छोड़ी है.
Responsibility of being a vice-captain 👍 Learning from Captain Rohit Sharma and Head Coach Gautam Gambhir 👌 Shubman Gill shares his thoughts 💬 💬#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFirstBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/L7LWgPY9nq
सैमसन ने 2024 में पांच मैचों में तीन शतक बनाए, जबकि अभिषेक ने रविवार (2 फरवरी) को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में 34 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.