'ऐसे ही आउट होते रहे तो दिमाग...', संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर रविचंद्रन अश्विन ने उठाए सवाल
AajTak
संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुई 5 मैच की सीरीज में तेज गति और शॉर्ट पिच गेंदों के सामने संघर्ष करते नजर आए. पूरी सीरीज में वह 51 रन ही बना सके. संजू दाहिनी तर्जनी (index finger) में फ्रैक्चर के कारण एक महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहेंगे.
Sanju Samson's lack of form: संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुई 5 मैच की सीरीज में 51 रन ही बना सके. इस दौरान वह इंग्लैंड की तेज गति और शॉर्ट पिच गेंदों के सामने जूझते नजर आए. पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी20 के स्टार बल्लेबाज सैमसन के खराब फॉर्म पर चिंता जताई है.
अश्विन ने कहा है कि अगर उन्हें मौजूदा मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला तो उनके दिमाग पर नकारात्मक पक्ष हावी हो जाएगा और वह उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा. 30 साल के संजू दाहिनी तर्जनी (index finger) में फ्रैक्चर के कारण एक महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहेंगे.
अश्विन ने कहा, ‘अगर एक बल्लेबाज के तौर पर संजू इसी तरह आउट होते रहे तो उनका दिमाग ही उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा.’ उन्होंने कहा, ‘आपका दिमाग आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि गेंदबाज एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी कर रहा है और मैं इस तरह से आउट हो रहा हूं. क्या गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है या क्या मुझमें कोई कमी है? क्या मैं इससे सामंजस्य बिठा पाऊंगा? एक बार जब मन में इतने सारे सवाल उठने लग जाते हैं तो मुश्किलें बढ़ जाते हैं.’
खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार को भी सलाह दी
अश्विन ने वन डे टीम से बाहर चल रहे टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म पर भी चिंता व्यक्ति की और उन्हें अपना दृष्टिकोण बदलने की सलाह दी. सूर्यकुमार इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच में केवल 28 रन ही बना सके. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि यह एक या दो मैचों में ऐसा हो रहा है, लेकिन यह काफी आश्चर्यजनक है.'
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.