जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने से चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना मुश्किल... रवि शास्त्री ने कर दिया दावा
AajTak
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को काफी कमजोर कर सकती है. ऐसा रवि शास्त्री का मानना है. बुमराह की जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी.
Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को काफी कमजोर कर सकती है. ऐसा रवि शास्त्री का मानना है. हालांकि उन्होंने इस मुख्य तेज गेंदबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी.
बुमराह की जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने तब से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की है, हालांकि उन्हें प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में शामिल किया गया है.
बुमराह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में नहीं हैं.
खेल विज्ञान विशेषज्ञों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को उनकी फिटनेस पर अपडेट देने की उम्मीद है, जिसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी पर फैसला लिया जाएगा जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जाएगी.
इसका पहला मैच 19 फरवरी को कराची में होना है, जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ‘रिव्यू’ में कहा, ‘बुमराह के फिट नहीं होने से भारत की (चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की) संभावना 30 प्रतिशत, नहीं 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी.’
'डेथ ओवरों’ में अच्छी गेंदबाजी की गारंटी'
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.