Varun Chakravarthy: इंग्लैंड को वनडे सीरीज में परेशान करने आ रहे वरुण चक्रवर्ती! शुरू कर दी प्रैक्टिस
AajTak
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर यह सीरीज बेहद खास होने वाली है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है.
Varun Chakravarthy, IND vs ENG ODI Series: भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन किया और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अगला मिशन ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 रहेगा, जो इसी महीने से खेली जाएगी. चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर यह सीरीज बेहद खास होने वाली है. क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है.
उन्होंने स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम के साथ जोड़ लिया है. फिलहाल, वरुण को प्रैक्टिस के लिए टीम में शामिल किया है. मगर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा.
वरुण की एंट्री होती है तो सुंदर बाहर हो सकते हैं
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने पांच टी20 मैचों में 14 विकेट निकाले थे. उनका औसत 9.85 का बेहद शानदार रहा था. ऐसे में वरुण को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.
पीटीआई रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट ने वरुण चक्रवर्ती को इसलिए बुलाया है ताकि वो अपनी लय बरकरार रखें. चूंकि वरुण कोई रेड बॉल क्रिकेट (टेस्ट) नहीं खेलते हैं. ऐसे में उन्हें बाहर रखने का कोई मतलब नहीं बनता है. यदि वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना जाता है, तो स्टार स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया जा सकता है.
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.