Varun Chakravarthy: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव... इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती की एंट्री
AajTak
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर यह सीरीज बेहद खास होने वाली है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है.
Varun Chakravarthy, IND vs ENG ODI Series: भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर यह सीरीज बेहद खास होने वाली है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है.
बोर्ड ने स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम में नहीं रखा गया है. बता दें कि वरुण को प्रैक्टिस के लिए टीम में शामिल किया था. तभी से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा.
टी20 सीरीज में लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन किया और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने पांच टी20 मैचों में 14 विकेट निकाले थे. उनका औसत 9.85 का बेहद शानदार रहा था. ऐसे में वरुण को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.