Sanju Samson: संजू सैमसन की बन गई ये बड़ी कमजोरी... अंग्रेज गेंदबाजों ने उठाया भरपूर फायदा
AajTak
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी. इस सीरीज में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की एक बड़ी कमजोरी भी दिखाई दी. बता दें कि संजू ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के सभी 5 मैचों में ओपनिंग की. जबकि हर बार संजू शॉर्ट बॉल पर ही शिकार हुए हैं.
Sanju Samson vs Short Balls: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी. इस सीरीज में ओपनर अभिषेक शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हीरो बनकर सामने आए. जबकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की एक बड़ी कमजोरी भी दिखाई दी.
इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने संजू की इस कमजोरी को सभी समय पर भांप लिया और पूरी सीरीज में इसका भरपूर फायदा भी उठाया. दरअसल, यह कमजोरी शॉर्ट बॉल है. बता दें कि संजू ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के सभी 5 मैचों में ओपनिंग की.
जबकि हर बार संजू शॉर्ट बॉल पर ही शिकार हुए हैं. पांच मैचों में संजू के सामने इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने संजू के सामने सीरीज में कुल 29 शॉर्ट बॉल डालीं, जिसमें 5 बार शिकार भी बनाया. इन 29 गेंदों पर संजू ने 7 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 35 रन बनाए.
संजू सैमसन Vs शॉर्ट बॉल (सीरीज में)
5 पारियां 29 शॉर्ट बॉल खेलीं 35 रन बनाए 5 आउट हुए 7 का औसत 120.68 का स्ट्राइक रेट