
टेल ऑफ टू टीम इंडिया! 'गंभीर' दौर में जूनियर्स जीत के रथ पर सवार, तो सीनियर्स के प्रदर्शन पर सवाल
AajTak
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो हफ्ते का समय बचा है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर आई जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से उसे रौंदा. इस जीत ने भले ही खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा किया हो. लेकिन...
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो हफ्ते का समय बचा है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर आई जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से उसे रौंदा. इस जीत ने भले ही खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा किया हो. लेकिन आईसीसी के इस टूर्नामेंट से पहले एक सवाल जो मुंह बाए खड़ा है वो ये है कि गौतम गंभीर की कोचिंग में जब युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया मैदान में उतरती है तो उसका प्रदर्शन लाजवाब होता है. लेकिन यही टीम इंडिया जब सीनियर्स खिलाड़ियों की मौजूदगी में खेलने जाती है तो प्रदर्शन लचर नजर आता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में सूर्या ब्रिगेड हीरो है लेकिन रोहित के आते ही जीरो क्यों...
गौतम गंभीर से जगी थी आस लेकिन...
9 जुलाई 2024 वो तारीख थी जब गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करके टीम इंडिया के कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. जब गंभीर कोच बने थे तब उम्मीदें ज्यादा थीं. क्योंकि गौतम गंभीर खुद दो बार के वर्ल्ड चैंपियन (2007, 2011) रहे हैं. वहीं, उनकी कोचिंग का जलवा आईपीएल में देखने को मिला था, जब उन्होंने केकेआर को 10 साल बाद 2024 में चैंपियन बनाया था. लखनऊ की कोचिंग करते वक्त भी उनकी रणनीतियों की काफी तारीफ हुई थी. लेकिन टीम इंडिया की कोचिंग संभालते हुए गंभीर के लिए हर रिजल्ट अच्छे नहीं रहे हैं. उनकी प्लानिंग, स्ट्रैटजी और रवैया सबकुछ सवालों में रहा है. इसे समझने के लिए पहले गंभीर के कार्यकाल में खेले गए हर फॉर्मेट में भारत के प्रदर्शन को देखना होगा.
टी20 में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन
गौतम गंभीर ने भारत के लिए अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से की थी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को भी भारतीय टीम ने मात दी. वहीं, हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-1 से रौंद दिया. ऐसे में ये बात साफ है कि गंभीर के दौर में भारतीय टीम टी20 सीरीज में तो अपराजेय है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?