Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बरकरार, स्कैन के लिए पहुंचे NCA, चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने पर जल्द फैसला
AajTak
भारतीय टीम की घोषणा के दौरान अजीत अगरकर ने स्वीकार किया था कि बुमराह फिट नहीं हैं. अगरकर ने उम्मीद जताई थी कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं, तो हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज को चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
Jasprit Bumrah ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. अबकी बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. फिर भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना करेगी.
जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस...
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया था. हालांकि 'बूम-बूम' बुमराह इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे या नहीं, ये अब तक साफ नहीं हुआ है. बुमराह को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह स्कैन के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे हैं. स्कैन रिपोर्ट के आधार पर ही बुमराह को लेकर मेडिकल टीम फैसला लेगी. एनसीए के विशेषज्ञ अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को अपनी राय भेजेंगे. बुमराह अभी कुछ दिन बेंगलुरु में ही मेडिलकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
भारतीय टीम की घोषणा के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्वीकार किया था कि बुमराह फिट नहीं हैं. अगरकर ने उम्मीद जताई थी कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. बुमराह वनडे सीरीज में पहले दो मुकाबले नहीं खेलेंगे, इसकी जानकारी अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी थी.
जसप्रीत बुमराह को लेकर अजीत अगरकर ने कहा था, 'बुमराह को 5 हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे. हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह फिट हो जाएंगे. अगर वह फिट नहीं हुए तो हम इस पर बात करेंगे.'