![Marcus Stoinis Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका... इस ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a4535d9a886-marcus-stoinis-photo--ap-061449696-16x9.jpeg)
Marcus Stoinis Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका... इस ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
Marcus Stoinis Retirement, Champios Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है.
इस ऑलराउंडर ने अचानक लिया रिटायरमेंट
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्टोइनिस चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे, ऐसे में उनका संन्यास लेना चौंकाने वाला है. स्टोइनिस अब चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलेंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि स्टोइनिस टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे.
स्टोइनिस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए ओडीआई क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही. इस दौरान मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. यह कोई आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे से वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है. रॉन (ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैं उनके सहयोग की बहुत सराहना करता हूं. मैं पाकिस्तान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करूंगा.'
35 साल के मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 93.96 की स्ट्राइक रेट और 26.69 के एवरेज से 1495 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. स्टोइनिस ने इस दौरान 43.12 की औसत से 48 विकेट भी लिए. स्टोइनिस उस टीम का भी पार्ट रहे, जिसने भारत को हराकर साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीता.
कमिंस-हेजलवुड का खेलना तय नहीं, मार्श हो चुके बाहर