Kavya Maran New Team: अब काव्या मारन ने खरीदी हंड्रेड लीग की बड़ी टीम, इन 5 विदेशी लीगों में है इंडियंस की धमक
AajTak
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन ने IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के बाद अब हंड्रेड लीग की बड़ी टीम खरीदी हैं, इसकी कीमत करोड़ों रुपए में है. आइए आपको बताते हैं दुनिया में कहां-कहां की क्रिकेट लीग में IPL फ्रेंचाइजी का जलवा है.
आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अब इंग्लैंड की मशूहर क्रिकेट लीग 'हंड्रेड' में भी दखल बढ़ाया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने हंड्रेड लीग की टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers franchise) को खरीदा है. इसकी कीमत 10 अरब 93 करोड़ रुपए (GBP 100 Million) से अधिक है. सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के मालिक सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन है. वहीं फ्रेंचाइजी की CEO काव्या मारन हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स फ्रेंचाइजी हासिल के लिए तीन-तरफा कॉम्पिटिशन में हराया. इसके दावेदारों की पुष्टि अभी भी होनी है. 'नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स' टीम यॉर्कशायर काउंटी द्वारा संचालित है.
वैसे 'नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स' इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा बेची गई छठी हंड्रेड फ्रेंचाइजी है. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बाद 100-बॉल इंवेंट में टीम हासिल करने वाली SRH तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी है.
पिछले कुछ दिनों में इंग्लिश बोर्ड ने लंदन स्पिरिट, ओवल इनविंसिबल्स, वेल्श फायर, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और बर्मिंघम फीनिक्स को बेचा है. दो और टीमें ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव भी बिक्री के लिए तैयार हैं.
चेन्नई स्थित सन ग्रुप द्वारा मैनेज 'सनराइजर्स' क्रिकेट के क्षेत्र में एक पुराना नाम है. वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हैदराबाद स्थित टीम हैं और उनकी SA20 में भी एक टीम है, जिसका नाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप है. सनराइजर्स हमेशा से सुपरचार्जर्स को खरीदने की कोशिश में जुटी हुई थी.