
India vs England: 43 साल, 10 सीरीज... भारतीय जमीन पर अंग्रेजों को आता है पसीना, वनडे में आंकड़े हैं डरावने
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआत से ही तगड़ी टक्कर रही है. मगर ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ही भारी नजर आई है.
India vs England 1st ODI at Nagpur: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआत से ही तगड़ी टक्कर रही है. मगर ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ही भारी नजर आई है. मगर जब भारतीय जमीन पर मुकाबले की बात आती है, तो इंग्लैंड की हालत एकदम ही पतली हो जाती है.
भारतीय जमीन पर वनडे में इंग्लैंड के आंकड़े काफी डरावने हैं. यही वजह भी है कि अंग्रेजों को भारत दौरे पर वनडे सीरीज में पसीना आ जाता है. इंग्लैंड टीम ने पहली बार नवंबर 1981 में भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी.
इंग्लैंड 40 साल से भारत में वनडे सीरीज नहीं जीता
भारतीय टीम ने इस पहली ही घरेलू वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. तब से अब तक 43 सालों में दोनों टीमों के बीच भारतीय मैदानों पर कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं.
इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है. भारतीय टीम का 40 साल से अजेय रथ बरकरार है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?