Brahmastra box office day 2 collection: बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर का मैजिक, दूसरे दिन भी शानदार कलेक्शन
AajTak
इस फ्राइडे 'ब्रह्मास्त्र' ने थिएटर्स में दस्तक दी. काफी समय से फिल्म का इंतजार हो रहा था. जैसे कि फिल्म से उम्मीद की जा रही थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग की. 'ब्रह्मास्त्र' ने शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी बेहतरीन कमाई कर डाली है. जानते हैं कि इस फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की.
Brahmastra box office day 2 collection: 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है. ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग बेहद शानदार रही. फिल्म ने पहले ही दिन ग्लोबली 75 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया. वहीं अब ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. रणबीर कपूर की फिल्म ने दूसरे दिन अपोनिंग डे से भी ज्यादा कलेक्शन किया है.
दूसरे दिन कैसी रही ब्रह्मास्त्र की कमाई फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन करीब 37 करोड़ का बिजनेस किया है. यानी शनिवार को फिल्म ने ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई की है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. कुछ लोग ने फिल्म को शानदार बता रहे हैं और कुछ बोरिंग. इसके बावजूद फिल्म जिस स्पीड से कमाई कर रही है. वो काबिले-ए-तारीफ है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने पहले और दूसरे दिन की कमाई मिला कर कुल 68 करोड़ रुपये बिजनेस कर लिया है. वहीं अगर टोटल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 76 करोड़ कमाये हैं. हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में शनिवार को फिल्म ने नेट 3.5-4 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई में ग्रोथ देखने की मिली, जो कि ब्रह्मास्त्र मेकर्स के लिये एक अच्छा साइन है. इस कलेक्शन को देख कर लग रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
अयान-आलिया ने कहा शुक्रिया शुक्रवार को ब्रह्मास्त्र की धुआंधार कमाई देखने के बाद अयान मुखर्जी ने फैंस के लिये एक शुक्रिया पोस्ट शेयर किया था. इसके बाद आलिया ने भी वही पोस्ट शेयर की और दर्शकों को आभार जताया. ब्रह्मास्त्र को लेकर फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. पब्लिक डिमांड पर फिल्म के स्पेशल शोज भी रखे गये हैं. दर्शकों के लिये ब्रह्मास्त्र के शोज सुबह 2.30 और 5.45 से रखे गये हैं.
दर्शक जिस तरह से ब्रह्मास्त्र के दीवाने दिख रहे हैं. वो देख कर लगता है कि बॉलीवुड के अच्छे दिन आ गये हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन ने भी अहम रोल निभाया किया है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.