Brahmastra की बॉक्स ऑफिस रफ्तार पर ब्रेक लगाएगा सोमवार, एडवांस बुकिंग कर रही इशारा
AajTak
'ब्रह्मास्त्र' बड़ी उम्मीदों और बड़े विवादों के बीच रिलीज हुई. लेकिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने जिस तरह की ओपनिंग ली, उससे सबको उम्मीद बांध गई कि ये हिट जरूर होगी. पहले 3 दिन 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स शानदार हैं. लेकिन फिल्म के सामने असली चैलेंज सोमवार है. जानते हैं क्या है सोमवार का पेंच.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) थिएटर्स में जोरदार कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर पैनी नजर रखने वाले फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट, एकदम चौकस बैठे हैं कि न जाने फिल्म कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दे. पहले दो दिन, यानी शुक्रवार और शनिवार को 'ब्रह्मास्त्र' ने इंडिया में 77 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला.
रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग (Brahmastra Advance Booking) से ही 22 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हुआ. थिएटर्स से ऑक्यूपेंसी की जो रिपोर्ट आ रही हैं, वो साफ इशारा कर रही हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े एक बार फिर बहुत जोरदार होने वाले हैं और इसकी कमाई 45 करोड़ के आसपास पहुंचेगी.
इस हिसाब से 'ब्रह्मास्त्र' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन (Brahmastra First Weekend Collection) 120 करोड़ के आसपास होने वाला है. इस कमाई के साथ रणबीर-आलिया की फिल्म, बेस्ट ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली टॉप 10 लिस्ट में आ जाएगी. अयान मुखर्जी की फैंटेसी एडवेंचर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की बॉक्स ऑफिस रफ्तार भी इस समय रणबीर-आलिया फैन्स को किसी फैंटेसी से कम नहीं लग रही होगी.
लेकिन इस रफ्तार को नापने वाला असली मीटर अब सामने आ रहा है, इसका नाम है सोमवार (Brahmastra Box Office Day 4). स्टार्स के नाम, या फिर शुरूआती भौकाल के भरोसे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड तो निकाल लेती हैं. मगर हफ्ते का पहला कामकाजी दिन सोमवार, तय करता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट होने वाली है. आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सोमवार को 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra Monday Collection) के सामने क्या है पंगा:
सोमवार की कमाई लाती है बॉक्स ऑफिस पर धमाका एक आम आदमी की लाइफ में सोमवार सबसे कामकाजी दिन होता है. लेकिन अगर इस दिन लोग फिल्म देखने थिएटर पहुंच रहे हैं तो सीधा मतलब है कि फिल्म अब जनता की हो गई है. 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट 'द कश्मीर फाइल्स' को देखें तो, किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये 300 करोड़ से ज्यादा कमा डालेगी.
लेकिन इस विशाल आंकड़े की तरफ बढ़ने की शुरुआत तभी हो गई थी, जब बॉक्स ऑफिस पर पहले संडे को 15.10 करोड़ रुपये कमाने के बाद, फिल्म ने पहले सोमवार को 15.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दोनों दिन की कमाई में अंतर बहुत मामूली था.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.