Bollywood Actresses Beach Looks: Ananya Panday से Mouni Roy तक, समंदर किनारे बॉलीवुड हसीनाएं, देखें गॉर्जियस लुक्स
AajTak
अनन्या पांडे ने अपनी फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करते हुए अपने बीच लुक को भी प्रमोट किया है. वे लिखती हैं 'तेरी लहरों में आकर...ऐसे हम बहे...ले डूबी जा रही हैं...गहराइयां हमें'. शायराना अंदाज में अनन्या पांडे का यह इंस्टा पोस्ट उनके फैंस को उनके प्यार में डूबा रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की एक झलक पाने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट लेवल हमेशा हाई होती है. और ऐसे में जब बीटाउन की ये हसीनाएं अपनी दिलकश अदाएं दिखाते हुए अपनी तस्वीरें साझा करती हैं, तब सोचें फैंस के दिल का क्या हाल होगा. अनन्या पांडे, मौनी रॉय, कियारा आडवाणी ने समंदर किनारे से अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरें साझा की हैं, जो फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर ये फोटोज वायरल हो रही हैं.
अनन्या पांडे ने अपनी फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करते हुए अपने बीच लुक को भी प्रमोट किया है. वे लिखती हैं 'तेरी लहरों में आकर...ऐसे हम बहे...ले डूबी जा रही हैं...गहराइयां हमें'. शायराना अंदाज में अनन्या पांडे का यह इंस्टा पोस्ट उनके फैंस को उनके प्यार में डूबा रहा है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.