Bigg Boss 16 Updates: 'तू तो गंद है...', भिड़ गईं Priyanka Choudhary-Archana Gautam, एक महीने में ही टूट गई दोस्ती
AajTak
अर्चना फिर से जग से आटा गूंथने वाला किस्सा शेखर सुमन के सामने बोल देती हैं. इस पर प्रियंका और अर्चना के बीच बहस छिड़ जाती हैं. शेखर से बातचीत के बाद दोनों में जमकर बहस होती दिखाई देती है. प्रियंका चीखते हुए कहती हैं- तुमसे नहीं सीखुंगी, 50 रोटियां बनाओ यहां बैठकर, समझी ना.
बिग बॉस के घर में कब दोस्ती दुश्मनी में बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ है प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम के मामले में. दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है. घर में लगभग एक महीना बिताने के बाद अर्चना और प्रियंका के बीच जमकर लड़ाई हुई. प्रियंका अर्चना के टोकने की आदत से बेहद परेशान नजर आईं. सारा खेल शुरू हुआ शेखर सुमन के एक सवाल से...आइये बताते हैं आखिर क्या हुआ?
प्रियंका हैं बेस्ट फील्डर शेखर सुमन सिव से सवाल करते हैं कि घर में ऐसा कौन-सा फील्डर है जिसे हर बॉल पकड़नी होती है. इस पर शिव प्रियंका का नाम लेते हैं. अपना नाम लिए जाने पर प्रियंका सफाई देती हैं कि हर किसी का अपना एक अलग नजरिया होता है. मैं बाकी सब को भी गलत नहीं बोलुंगी लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो लगता है, ये समझ क्यों नहीं रहे हैं, ये गलत है. लेकिन जब मैं सही होती हूं ना तब मैं अपने आप को किसी और की जगह पर रख कर सोचती हूं कि मैं सही हूं या गलत हूं. इस पर बगल में बैठी अर्चना प्रियंका की बातों से बेहद नाखुश दिखाई देती हैं.
भिड़ गए प्रियंका-अर्चना
अर्चना फिर से जग से आटा गूंथने वाला किस्सा शेखर सुमन के सामने बोल देती हैं. इस पर प्रियंका और अर्चना के बीच बहस छिड़ जाती हैं. शेखर से बातचीत के बाद दोनों में जमकर बहस होती दिखाई देती है. प्रियंका चीखते हुए कहती हैं- तुमसे नहीं सीखुंगी, 50 रोटियां बनाओ यहां बैठकर, समझी ना. मैं इसके साथ किचन में नहीं जाउंगी, क्योंकि ये लड़की जो तमाशे करती हैं, अपनी हरकतें दिखाती हैं. फिर भी मैं ही सही निकली ना, तू तो किचन में भी नहीं आ रही इतना गंदा रखती है. तुझे कोई मिल नहीं रहा झगड़े के लिए तो मेरे पास आ रही है.
लेकिन अर्चना भी पीछे नहीं हटती हैं, वो भी प्रियंका को सॉलिड रिप्लाई देती हैं. अर्चना कहती है- तू तो गंद है, तु गौतम की चमची है. अर्चना प्रियंका को बुरी तरह से प्रोवोक करती भी दिखाई देती हैं. वो उन्हें बार-बार चमची-चमची कह कर बुलाती हैं. प्रियंका को गौतम के साथ-साथ घरवालों की चमची भी कहती हैं. इस पर प्रियंका और भड़क जाती हैं, और कहती हैं- ये मेरे साथ पहली बार उलझी है ना, इसको अभी मैं बताती हूं.
अब तो अर्चना और प्रियंका के बीच भी झगड़ा हो गया. जाहिर है घर में कोई किसी का सगा नहीं है. अब तो बस आगे-आगे देखिए होता है क्या.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.