Bigg Boss 16: सलमान खान क्यों पहनते हैं ब्लैक सूट? इस बार तो जड़े हैं डायमंड भी
AajTak
बिग बॉस देखने की एक बड़ी वजह सलमान खान हैं. सलमान की वजह से लोग शो की ओर खींचे चले आते हैं. वैसे बिग बॉस फैंस का क्या आपको पता है कि सलमान खान के आउटफिट कौन डिजाइन करता है? नहीं पता है तो अब जान लीजिये कि सलमान के आउटफिट कौन तैयार करता है और कैसा होगा उनका लुक.
सलमान खान बिग बॉस का नया सीजन लेकर हाजिर होने वाले हैं. एक अक्टूबर से एक बार फिर टीवी पर सलमान खान का स्वैग देखने को मिलेगा. शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. शो को लेकर अब तक आपने बहुत सी बातें सुन ली होंगी. अब जानिये कि बिग बॉस 16 के लिये सलमान खान का लुक कैसा होगा. इसके अलावा शो के लिये सलमान खान का कास्ट्यूम किसने डिजाइन किया है. चलिये फिर शो के होस्ट पर भी थोड़ी चर्चा हो जाये.
कैसा होगा सलमान खान का लुक? सलमान खान के फैंस शो से जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं. खासकर जब बिग बॉस की होती है. सालभर फैंस इस बात का इंतजार करते हैं कि कब वो उन्हें शो में देखेंगे. aajtak.in से बातचीत के दौरान सलमान खान के डिजानर एशले रेबेलो ने उनके लुक के बारे में डिटेल में बात की. एशले रेबेलो का कहना है कि उनका और सलमान खान का बॉन्ड काफी स्पेशल है. एशले सलमान के साथ एक-दो साल नहीं, बल्कि 16 साल से जुड़े हुए हैं. अब आप समझ सकते हैं कि एशले रेबेलो के साथ रिश्ता कितना गहरा होगा.
सलमान खान के लुक पर बात करते हुए एशले ने बताया कि इस सीजन सलमान जींस नहीं, बल्कि सिर्फ सूट में दिखाई देंगे. नये सीजन के मौके पर एशले ने सलमान खान के आउटफिट के साथ कुछ नया ट्रॉय किया है. शो के होस्ट सलमान खान टीवी पर डायमंड से जड़ा सूट पहने दिखेंगे. एशले ने अपने इंस्टाग्राम पर सूट की तस्वीर भी पोस्ट की है. सलमान का इंडस्ट्री में क्या वजूद है ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है. इसलिये एशले के लिये सलमान खान के साथ काम करना आसान नहीं रहा होगा. आइये जानते हैं कि इस पर एशले का क्या कहना है.
कितना चैलेंजिंग है सलमान के साथ काम करना? एशले से जब पूछा गया कि सलमान के कपड़े डिजाइन करना कितना मुश्किल रहा, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी नहीं. एशले का कहना है कि सलमान खान के साथ काम करना काफी आसान है. वो उन पर विश्वास करते हैं. सलमान को यकीन है कि एशले उनके लिये जो भी आउटफिट तैयार करेंगे, वो अच्छी ही होगी. सबसे बड़ी बात ये है कि एशले के काम में सलमान खान बिल्कुल भी दखल अंदाजी नहीं करते हैं. एशले बताते हैं कि सलमान खान ने आज तक उनसे नहीं कहा कि ये मत करो, वो मत करो, ऐसा नहीं करो, वैसा मत करो. सलमान ने उन्हें हर मौके पर सपोर्ट किया है.
एशले बताते हैं कि शो में होने वाले चेंजेंस सिर्फ कंटेस्टेंट्स के लिये होते हैं. होस्ट के लिये नहीं. मेकर्स कभी सलमान खान की बात नहीं काटते हैं. सलमान हर बात को बेहद प्यार और लॉजिक के साथ समझाते हैं. एशले ने ये भी बताया कि शो के मेकर्स इस सीजन सलमान खान को गब्बर, मोगैंबो और कांचाचीना के लुक में देखना चाहते थे. पर ये आइडिया ना तो एशले को पसंद आया ना ही सलमान खान को. सलमान ने मेकर्स को समझा और उन लोगों ने इसे समझा. इसके बाद सलमान किस लुक में नजर आये वो आपने प्रोमो में देख ही लिया है.
क्यों पहनते हैं ब्लैक सूट? क्या आपने कभी सोचा है कि सलमान अकसर ब्लैक सूट ही क्यों पहनते हैं. वो इसलिये क्योंकि सलमान खान को ब्लैक रंग काफी पसंद है. एशले बताते हैं कि ये कलर उन पर सूट करता है. अगर मैं कभी उन्हें किसी और रंग का सूट पहना दूं, तो लोग मुझे कहते हैं कि ये कलर क्यों पहनाया. एशले ने ये भी बताया कि सलमान उन्हें फैमिली की तरह ट्रीट करते हैं. उन्होंने हमेशा ही लोगों के सामने उन्हें फैमिली कहकर इंट्रोड्यूस कराया है. सलमान का यही बर्ताव उनके और एशले के रिश्ते को मजबूत बनाता है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.