Bigg Boss 16 में हुई दो नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री, रैपर-पॉलिटिशियन करेंगे धमाल
AajTak
बिग बॉस 16 में इस बार 14 की जगह 16 कंटेस्टेंट्स आने वाली हैं. शो के कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा शुक्रवार शाम किया गया था. अब फाइनल लिस्ट में पॉलिटिशियन अर्चना गौतम और रैपर एमसी स्टैन का नाम जुड़ गया है. खबर है कि होस्ट सलमान खान ने दोनों नए कंटेस्टेंट्स के साथ शुक्रवार शाम को शूटिंग की थी.
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ग्रैंड प्रीमियर आज रात होने जा रहा है. सलमान खान ने तैयारी कर ली है और दर्शकों कंटेस्टेंट्स को पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस 16 में आने वाले कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट शुक्रवार शाम को ही आई है. इसमें कुल 14 सेलेब्स के नाम का खुलासा किया गया था. अब इस लिस्ट में दो नए नाम जुड़ गए हैं.
शो में आएंगे 16 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट में पॉलिटिशियन अर्चना गौतम (Archana Gautam) और रैपर एमसी स्टैन (M C Stan) का नाम जुड़ गया है. खबर है कि होस्ट सलमान खान ने दोनों नए कंटेस्टेंट्स के साथ शुक्रवार शाम को शूटिंग की थी. इसी के साथ बिग बॉस में इस बार 14 की जगह 16 कंटेस्टेंट्स को एंट्री दी जा रही है.
कौन हैं एमसी स्टैन?
रैपर एमसी स्टैन पुणे के रहने वाले हैं. उन्होंने कव्वाली सिंगर के तौर पर शुरुआत की थी. इसी से वह इंटरनेट सेंसेशन बने. एमसी स्टैन का प्रोमो भी सामने आ चुका है. इस प्रोमो वीडियो में वह सलमान खान के साथ बात करते नजर करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सलमान से कहा की उन्हें बस्ती का हस्ती बुलाया जाता है. साथ ही उनका नाम आधा शैतान और आधा इंसान का है. स्टैन को देखने और उनसे बात करने के बाद सलमान ने कहा, 'मैंने 12 साल ये शो होस्ट किया है, लेकिन ऐसा आइटम पहले नहीं देखा.'
फेमस हस्ती रही हैं अर्चना
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.