Bigg Boss 16: जिस रैपर पर Ex गर्लफ्रेंड ने लगाये थे गंभीर आरोप, बिग बॉस के घर करेगा हंगामा?
AajTak
प्रोमो में कंटेस्टेंट बिग बॉस से ब्रो... ब्रो... ब्रो... स्टाइल में बात करता नजर आया. कंटेस्टेंट ने अपना टशन दिखाना शुरू ही किया था कि बिग बॉस की आवाज आती है. बिग बॉस कहते हैं कि ब्रो शायद तुम भूल रहे हो कि मैं बिग बॉस हूं. प्रोमो देख कर अंदाजा लगाया है कि ये कंटेस्टेंट रैपर Mc Stan हैं.
Bigg Boss 16: बिग बॉस देखने वाले पूरे साल इस शो का इंतजार करते हैं. बस दो दिन का इंतजार. फिर 1 अक्टूबर से बिग बॉस का नया सीजन टीवी पर होगा. शो के दर्शक जानने को बेकरार हैं कि 2022 में बिग हाउस में कौन-कौन से सेलेब्स बंद होने को तैयार हैं. बिग बॉस 16 बाकी सीजन से अलग होने वाला है. क्योंकि अब शो में सिर्फ कंटेस्टेंट्स नहीं, बल्कि बिग बॉस भी अपना गेम खेलने वाले हैं. अरे कंटेस्टेंट से याद आया कि शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में घर में जाने वाले नये कंटेस्टेंट का जिक्र किया गया है. चलिये जानते हैं कि कौन है से सेलिब्रिटी, जो सलमान खान के शो पर अपना हुनर दिखाने आ रहा है.
शो का नया प्रोमो रिलीज 1 अक्टूबर से सलमान खान के शो का टीवी पर आगाज होने वाला है. शो के प्रोमो बता रहे हैं कि ये सीजन काफी एक्साइटिंग होने वाला हैं. शो शुरू होने से पहले ही सलमान खान ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को हद में रहने की चेतावनी भी दे दी है. इसी बीच शो के नये कंटेस्टेंट्स का प्रोमो पोस्ट किया गया है. वीडियो देख कर साफ-साफ पता नहीं चल रहा है कि ये कंटेस्टेंट कौन है. पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कंटेस्टेंट फेमस रैपर MC Stan हैं.
क्या कहता है प्रोमो प्रोमो में कंटेस्टेंट बिग बॉस से ब्रो... ब्रो... ब्रो... स्टाइल में बात करता नजर आया. कंटेस्टेंट ने अपना टशन दिखाना शुरू ही किया था कि बिग बॉस की आवाज आती है. बिग बॉस कहते हैं कि ब्रो शायद तुम भूल रहे हो कि मैं बिग बॉस हूं. फिर कंटेस्टेंट कहता है कि इस बार तुम भी खेल रहे हो ना भाई, तो मतलब तुम भी ब्रो हुए ना. फिर बिग बॉस कहते हैं कि ओके ब्रो पर बॉस तो फिर भी मैं ही हूं. लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि ये MC Stan हैं. वीडियो क्लिप में जिस तहर कंटेस्टेंट ने अपने गले में पड़ीं चेन फ्लॉन्ट की है. वो देख कर लोगों का अंदाजा सही साबित हो सकता है.
रैपर MC Stan भी उसी तरह की चेन पहनते हैं जिस तरह की प्रोमो में कंटेस्टेंट ने पहनी हुई है. MC Stan जाने-जाने Hip-Hop Rapper में से एक हैं. इनका असली नाम अतलफ शेख है. वहीं स्टेज नेम MC Stan हैं. MC Stan को पॉपुलैरिटी Wata गाने से मिली थी. जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. वहीं साल की शुरुआत में रैपर की एक्स गर्लफ्रेंड Auzma Shaikh ने उन पर मारपीट का गंभीर आरोप भी लगाया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने MC Stan और उनके दो साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. अब MC Stan को लेकर हमारा अंदाजा कितना सही साबित होता है. ये जल्द ही पता चल ही जायेगा.
वहीं अब्दू रोजिक बिग बॉस हाउस में जाने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गये हैं. 19 साल के अब्दू रोजिक सिंगर हैं, जिनका जन्म तजाकिस्तान में हुआ था. रोजिक दुनिया में सबसे छोटे सिंगर होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.