Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa Vlog: बेटे के साथ भारती की पहली ट्रिप, परेशान हर्ष बोले- मुझे तलाक चाहिए...
AajTak
भारती और हर्ष टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. अगर ये लोगों को हंसाना जानते हैं, तो इनमें दिल खोल कर बातें शेयर करने हुनर भी है. इसलिये कपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ बेटे की पहली ट्रिप का ब्लॉग शेयर किया है.
बेटे की डिलीवरी के बाद भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की लाइफ धीरे-धीरे नॉर्मल ट्रैक पर लौटने लगी है. इसलिये काम से ब्रेक लेकर कपल ने एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर डाली. भारती-हर्ष के बेटे गोला की ये पहली ट्रिप है. सोचिये-सोचिये कि कॉमेडी क्वीन भारती पहली बार बेटे को लेकर कहां की सैर करने निकली हैं. दिमाग पर ज्यादा जोर मत दीजिये. हम बता देते हैं कि भारती गोला को लेकर कहां पहुंच गई हैं.
भारती-हर्ष के बेटे की पहली ट्रिप भारती और हर्ष टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. अगर ये लोगों को हंसाना जानते हैं, तो इनमें दिल खोल कर बातें शेयर करने का हुनर भी है. इसलिये कपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ बेटे की पहली ट्रिप का ब्लॉग शेयर किया है. वीडियो की शुरूआत में भारती जगह के नाम को लेकर काफी सस्पेंस बनाती हैं.
एयरलाइंस ने किया सतीश कौशिक संग बुरा बर्ताव, बोले- चाहता तो फ्लाइट रोक देता...
घर से निकलने के बाद वो एयरपोर्ट पर पहुंचती हैं. इसके बाद वो उस लोकेशन पर दिखती हैं. आखिर जहां उन्हें गोला को लेकर पहुंचना था. आपको जानकर खुशी होगी कि भारती और हर्ष गोला को लेकर गोवा पहुंच गये हैं. गोवा में वो Adamo The Bellus रिजॉर्ट में ठहरे हैं. ये वही रिजॉर्ट है जहां से हर्ष और भारती की शादी हुई थी. रिजॉर्ट कलंगुट और बागा Beach के पास है.
Devoleena Bhattacharjee shocking story: पड़ोस में हुए मर्डर के बाद सहम गईं एक्ट्रेस देवोलीना, बोलीं- मुंबई में अकेले रहना मुश्किल
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.