Bhaiyya Ji Review: खराब स्क्रीनप्ले ने बिगाड़ा भैया जी का स्वैग, 100वीं फिल्म में निराश करेंगे मनोज बाजपेयी
AajTak
मनोज बाजपेयी का अपना भौकाल बॉलीवुड में है. बिहार से आए मनोज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी है. ऐसे में हर किसी को उनकी 100वीं फिल्म का इंतजार था. अब मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' रिलीज हो गई है. पढ़िए इसका रिव्यू.
Bhaiyya Ji Review: मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म का इंतजार था. अब मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर से माना जा रहा था कि ये एक्शन से भरी फिल्म होने वाली है. भैया जी के किरदार में मनोज बाजपेयी का लुक को एकदम जबरदस्त था ही, साथ ही उनका ये अवतार भी एकदम नया था. लेकिन पर्दे पर जो देखने को मिला वो सोच से थोड़ा अलग था.
क्या है फिल्म की कहानी?
बिहार के पूपरी, गांव सितामंडी के राम चरण उर्फ भैया जी का गांवभर में अलग भौकाल है. शांत स्वभाव के भैया जी को गांव में भगवान समान माना जाता है. एक वक्त था जब भैया जी ने अपने फावड़े से अच्छे-अच्छे को मौत के घाट उतारा है. लेकिन अब सालों से शेर शांत है. उसे एक ट्रैजडी ही जगा सकती है. भैया जी के दिल्ली में पढ़ने वाले छोटे भाई की हत्या हो जाती है. इस हत्या के पीछे एक ताकतवार बाप-बेटे हैं. ऐसे में भैया जी के बार-बार निवेदन करने पर जब बात नाहीं बनती तो वो नरसंहार का फैसला लेते हैं. अब कैसे भैया जी अपने बेटे जैसे छोटे भाई की मौत का बदला लेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
परफॉरमेंस
फिल्म में भैया जी के किरदार को मनोज बाजपेयी ने बखूबी निभाया है. इस बात में कभी कोई शक था ही नहीं कि मनोज इस दबंग और खूंखार किरदार को निभा सकते हैं या नहीं. लेकिन भैया जी का किरदार अपने आप में काफी कमजोर है. उनके इमोशन्स और रौब को मनोज बाजपेयी काफी अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारते हैं, लेकिन फिर भी कहीं कमी रह जाती है.
भैया जी की होने वाली पत्नी बनी हैं जोया हुसैन. जोया ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है. एक्ट्रेस भागीरथी बाई कदम, फिल्म में मनोज की छोटी अम्मा बनी हैं. भागीरथी की परफॉरमेंस भी काफी सही है. हालांकि छोटी अम्मा, भैया जी से चाहती क्या है ये उनके शब्दों में अलग और एक्सप्रेशन में अलग दिखते हैं. विपिन शर्मा, मगन के किरदार में हैं, जो एक पुलिसवाला और गुंडों का खबरी है. उन्हें देखना काफी मजेदार था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.