Bhagyashree को रोमांटिक फिल्मों में काम नहीं करने देते थे पति हिमालय, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
AajTak
भाग्यश्री ने यह भी बताया कि उनके ससुराल के लोग बाहर की दुनिया को नहीं समझते थे. वह जब पति के घर में पैर रखती थीं तो उनकी जिंदगी बदल जाती थी. वह घर में एक्ट्रेस भाग्यश्री नहीं होती थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि हिमालय दसानी उन्हें रोमांटिक फिल्मों में काम करने से रोकते थे.
एक समय था जब भाग्यश्री बॉलीवुड फैंस के दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. सलमान खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. लेकिन पति हिमालय दसानी एक साथ शादी एक बाद भाग्यश्री बड़े पर्दे से गायब हो गई थीं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके पति हिमालय ने उन्हें शादी के बाद रोमांटिक फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था.
ससुराल का हाल था सबसे अलग
भाग्यश्री ने यह भी बताया कि उनके ससुराल के लोग बाहर की दुनिया को नहीं समझते थे. वह जब पति के घर में पैर रखती थीं तो उनकी जिंदगी बदल जाती थी. वह घर में एक्ट्रेस भाग्यश्री नहीं होती थीं. भाग्यश्री कहती हैं, 'मैंने ऐसे परिवार में शादी की जिसका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था. तो वो लोग बाहर की दुनिया को नहीं समझते थे. मैं जब काम कर रही थी और बाहर से घर वापस आती थी तो अंदर कदम रखते ही मेरी दुनिया बदल जाती थी. जब मैं घर में होती थी तो मैं एक्ट्रेस भाग्यश्री नहीं थी. शादी के बाद मुझे ढेरों काम करने पड़ते थे जैसे दूसरी हाउसवाइफ करती हैं. मैं वो सबकुछ करती थी.'
Netflix की इस नई फिल्म को मिली 0% रेटिंग्स, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
पति नहीं करने देता था रोमांटिक फिल्में
पति के साथ काम करने के बारे में बात करते भाग्यश्री ने बताया, 'मुझे उस समय उनके साथ फिल्म में काम करना जरूर अच्छा लगता. लेकिन मैंने इसपर जोर नहीं दिया. लेकिन उस समय जैसी फिल्में बन रही थीं और ऐसे में एक पोजेसिव पति का साथ होना. और मैं बता दूं कि वह बहुत पोजेसिव पति थे. इसकी वजह से मेरे लिए उनके बिना काम करने वाली फिल्मों के ऑप्शन कम थे. बाद में मैंने ऐसी ही फिल्मों में काम किया.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.