
BCCI ने जारी किया सालाना कॉन्ट्रैक्ट, जानिए किसे मिलेगी कितनी सैलरी, भुवनेश्वर-कुलदीप को हुआ नुकसान
Zee News
जारी किए गए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक टॉप ग्रेड में A+ में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जस्प्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं.
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने लोगों गुरुवार को अपना सालाना कॉन्ट्रैक्ट रिलीज कर दिया है. बीसीसीआई का यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक बरकरार रहेगा. जारी किए गए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक टॉप ग्रेड में A+ में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जस्प्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को A से B ग्रेड में डाला गया है. ALERT: BCCI announces annual player retainership 2020-21 - (Senior Men) for the period from October 2020 to September 2021. Payment structure: Grade A+ : INR 7 Cr Grade A : INR 5 Cr Grade B : INR 3 Cr Grade C : INR 1 CrMore Related News