Babar azam vs Shan Masood as Test Captain: बाबर आजम से 'फुस्स' तो शान मसूद निकले, देखें आंकड़े... पिछले 5 टेस्ट में पाकिस्तान की मिट्टी पलीद
AajTak
Babar azam vs Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद को कप्तानी दी गई तो उम्मीद थी कि इस फॉर्मेट में टीम का भला होगा, लेकिन फिलहाल उनके कप्तानी के आंकड़े बाबर आजम से भी खराब हैं.
Babar azam vs Shan Masood Test Matches Stats, Records: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट में हालात खराब हैं. इसकी वजह है वह अपने से कमजोर बांग्लादेश से भी 0-2 से सीरीज हार गई है. बांग्लादेश ने अपने टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान को सीरीज में सूपड़ा साफ किया ही, वहीं पहली बार इस फॉर्मेट में अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कोई सीरीज जीती. ऐसे में बड़ा सवाल है कि जिन शान मसूद को खूब 'शान' से टीम की कप्तानी दी गई. वह बतौर कप्तान 'फुस्स' साबित हुए हैं.
खास बात यह है कि वह बाबर आजम से भी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी के रिकॉर्ड के मामले में पिछड़ गए हैं. '14 दिसंबर, 2023...' यह वह तारीख थी, जब शान मसूद को बाबर आजम की जगह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट कप्तानी संभालने का मौका मिला. शान तब से अब तक कुल 5 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी संभाल चुके हैं. इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हार मिली है.
Bangladesh team celebrates with the trophy after securing their first-ever Test series win against Pakistan.🏆🎉 PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC2 pic.twitter.com/qJtfXccjrs
पर्थ में बतौर कप्तान शान मसूद की पाकिस्तानी टीम को 360 रनों से हार मिली. फिर सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को मेलबर्न में 79 रनों से हार मिली. इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को कंगारू टीम से 8 विकेट से हार मिली. यानी अपने पहले ही कप्तानी टूर में शान मसूद को बेनो-कादिर ट्रॉफी ( Benaud-Qadir Trophy, 2023/24) में 3-0 से सूपड़ा साफ हुआ. इस सीरीज में शान मसूद ने 3 टेस्ट मैचों में 181 तो पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 3 मैचों में 126 रन बनाए.
बांग्लादेश की सीरीज में भी सूपड़ा साफ बांग्लादेश के खिलाफ 3 सितंबर को संपन्न सीरीज में तो पाकिस्तान को 0-2 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. सीरीज के दोनों ही मैच रावलपिंडी में हुए. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी 448/6 पर घोषित की थी. जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 146 रन पर सिमट गई. इसके बाद बांग्लादेश ने 30 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
Pakistan 🆚 Bangladesh | 2nd Test | Day 05 Bangladesh won the match by 6 wickets and the series 2-0 (2) 💥👏 PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/oyvyXZH1BV
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.