AR Rahman की बेटी Khatija Rahman ने रचाई शादी, सिंगर ने शेयर की First Photo
AajTak
ए आर रहमान ने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए बेटी की शादी की खबर दी है. फोटो में न्यूली वेड कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं. फैंस न्यूली वेड कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने शादी रचा ली है. खतीजा ने मंगेतर रियासदीन रियान संग शादी की. इस शादी से पहले फोटोज भी सामने आ गए हैं. इन फोटोज में न्यूली वेड कपल को परिवार के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है. खतीजा की शादी से आए ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. फैंस कपल को ढेरों बधाई और दुआएं दे रहे हैं.
रहमान की बेटी ने रचाई शादी
ए आर रहमान ने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए बेटी की शादी की खबर दी है. फोटो में न्यूली वेड कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं. साथ ही रहमान की मां की तस्वीर उनके साथ रखी हुई है.
फैंस दे रहे कपल को बधाई
बेटी को शादी की बधाई और आशीर्वाद देते हुए ए आर रहमान ने लिखा, 'दुआ है कि खुदा इस जोड़ी को आशीर्वाद दे. आप सभी को बधाई और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया.' फैंस और सेलेब्स भी खतीजा और उनके पति को बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, दोनों को बधाई हो.' दूसरे ने लिखा, 'पूरे परिवार को शुभकामनाएं.' तीसरे ने लिखा, 'दिल से बधाइयां और प्यार कपल को ऑल द बेस्ट.' सिंगर हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, 'बधाई हो खतीजा और रियास. दोनों को दुआएं.'
दिसंबर 2021 में खतीजा और रियासदीन की सगाई हुई थी. इसकी खबर खुद खतीजा ने इंस्टाग्राम पर दी थी. शादी के आउटफिट की बात करें तो खतीजा ने क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला खूबसूरत सूट-सलवार पहना था. वहीं उनके पति रियासदीन रियान क्रीम कलर की मैचिंग शेरवानी में नजर आए. रियासदीन रियान के प्रोफेशन की बात करें तो वह साउंड इंजीनियर हैं. वह लम्बे समय से ए आर रहमान के साथ काम कर रहे हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.