Anant Ambani Radhika Merchant pre wedding- जश्न की आखिरी रात, फूलों से सजाया गया इटली का ये शहर, सामने आई तस्वीरें
AajTak
क्रूज शिप अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन के बाद अपने फाइनल डेस्टिनेशन 'ऑन लैंड पोर्तोफीनो' पहुंच चुकी है. 1 जून को ये सेलिब्रेशन आखिरी है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ज्यादातर एरिया में फूलों से सजावट हो रखी है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की आखिरी रात है. जो कि कान्स के पोर्तोफीनो में होने वाली है. ये एक इटैलियन फीशिंग गांव है, जहां सभी मेहमानों के स्वागत के लिए फूलों से सजावट की गई है. इंडिया टुडे को इस डेस्टिनेशन की खास तस्वीरें मिली हैं, जो आपके साथ हम साझा कर रहे हैं.
जश्न की आखिरी रात क्रूज शिप अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन के बाद अपने फाइनल डेस्टिनेशन 'ऑन लैंड पोर्तोफीनो' पहुंच चुकी है. 1 जून को ये सेलिब्रेशन आखिरी है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ज्यादातर एरिया में फूलों से सजावट हो रखी है. ये एरिया आम पब्लिक के लिए ब्लॉक किया गया है. साथ ही काफी एरिया क्रूज के लिए खाली कराया गया है, जिससे वो डॉक तक पहुंच सके. मेहमान, पोर्तोफीनो उतरकर जश्न का हिस्सा बन सकें.
मेहमानों का स्वागत म्यूजिक और फूलों से किया गया. जश्न की आखिरी रात का ड्रेस कोड 'इटैलियन समर' है. शाम साढ़े 5 बजे से लेकर ये जश्न साढ़े 10 बजे तक चलेगा. इस बार अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं आई है. अंबानी परिवार ने सभी से दरख्वास्त की थी कि वो फोन का इस्तेमाल न करें और जश्न में शामिल हों.
मेहमानों को फूलों से हुआ स्वागत सभी मेहमानों ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि वो तस्वीरें अगर क्लिक कर रहे हैं तो उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर न करें. हालांकि, जिन सिंगर्स ने जश्न में परफॉर्म किया है, कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं. बैकस्ट्रीट बॉयज, कैटी पेरी, गुरु रंधावा समेत कई लोगों ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में चार चांद लगाए. रणवीर सिंह, शिखर पहाड़िया, अनन्या पांडे, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और ओरी उर्फ ओरहन अवात्रमणि ने सेलिब्रेशन का मजा दोगुना किया. काफी डांस किया और धमाल मचाया.
बता दें कि अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. इस सेलिब्रेशन में फिल्म इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स शामिल होंगे. पर अभी फैन्स को क्रूज पर होने वाले सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि अंबानी परिवार इस दौरान की तस्वीरें खुद शेयर करेगा.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.