Akshay Kumar, Priyanka Chopra का अनदेखा गाना होगा रिलीज! बीच फिल्म से इसलिए निकल गए 'सूर्यवंशी' स्टार
AajTak
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी स्क्रीन पर बहुत पसंद की जाती थी. दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. मगर 2005 के बाद से ये जोड़ी स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आई. हालांकि, अक्षय-प्रियंका फैन्स के लिए एक बार फिर से दोनों को साथ देखने का मौका आने वाला है. कैसे? आइए बताते हैं.
'ऐतराज' 'अंदाज' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों में साथ नजर आई अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की जोड़ी स्क्रीन पर बहुत हिट थी. मगर 2005 में आई फिल्म 'वक्त' के बाद से इन दोनों स्टार्स ने साथ में काम नहीं किया. फैन्स ने कई बार उम्मीद लगाई कि दोनों किसी फिल्म में साथ नजर आएं, मगर ऐसा नहीं हुआ.
अब इन दोनों को साथ में स्क्रीन पर देखने का मौका फैन्स को एक बार फिर से मिल सकता है. पुरानी रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने 2005 में आई फिल्म 'बरसात' (Barsaat) पर साथ में काम करना शुरू किया था.
अखय ने इस वजह से छोड़ दी थी फिल्म
दोनों ने फिल्म के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट सीक्वेंस शूट कर लिए थे और बताया जाता है कि इन्होने साथ में टाइटल ट्रैक भी शूट किया था. लेकिन बीच फिल्म में अक्षय फिल्म से अलग हो गए. उनके जाने के बाद डायरेक्टर सुनील दर्शन ने बॉबी देओल (BobbyDeol) को लीड में लेकर फिल्म पूरी की. लेकिन अब अक्षय कुमार और प्रियंका का ये गाना सामने आने वाला है.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डायरेक्टर सुनील दर्शन इस गाने को ऑनलाइन शेयर करने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड से बात करते हुए कुछ दिन पहले सुनील दर्शन ने कहा था कि वो कभी अक्षय और प्रियंका के गाने को एडिट कर के किसी जगह यूज करना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने प्रियंका के साथ 'बरसात' में काम तो करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें प्रियंका के साथ काम करने से मना कर दिया.
अब रिलीज होगा गाना
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.