Akshay Kumar की ट्रोलिंग से लिया सबक! KGF स्टार Yash ने ठुकाराई पान मसाला ब्रांड की डील, ऑफर हुए थे करोड़ों
AajTak
तंबाकू ब्रांड से अक्षय कुमार के जुड़ने पर कैसा बवाल मचा था, ये बात किसी से छिपी नहीं है. अक्षय को इस ऐड के लिए माफी मांगनी पड़ी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, KGF 2 स्टार यश को पान मसाला ब्रांड ने एक एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों का ऑफर दिया था. पर KGF 2 स्टार ने बिना देर किए तुरंत इस ऐड को ठुकरा दिया.
पिछले दिनों जब बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार्स एक तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन में नजए आए तो खूब बवाल मचा. सबसे ज्यादा विवाद हुआ था इस ऐड में अक्षय कुमार के नजर आने पर. जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद अक्षय कुमार ने माफी मांगी और ऐड से पीछे हटने का फैसला किया. अब खबर आई है कि एक पान मसाला ब्रांड ने KGF 2 स्टार यश को अप्रोच किया. लेकिन कन्नड़ एक्टर ने ये ऐड करने से मना कर दिया.
यश ने लिया बड़ा फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, यश को पान मसाला ब्रांड ने एक एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों का ऑफर दिया था. पर KGF 2 स्टार ने बिना देर किए तुरंत इस ऐड को ठुकरा दिया. यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी Exceed Entertainment ने इस न्यूज को कंफर्म किया है. इसके हेड Arjun Banerjee ने प्रेस स्टेटमेंट जारी कर लिखा- पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट का लोगों की सेहत बुरा असर पड़ता है. इसका प्रभाव जानलेवा हो सकता है. वास्तव में यश द्वारा लिया गए ये एक हीरोइक फैसला है, जिन्होंने फैंस और अपने फॉलोअर्स के हित में बेहद ही लुभावनी डील को करने से मना किया.
Lock Upp में Poonam Pandey ने फिर किया टॉपलेस होने का वादा, बोलीं- इस बार शायद ब्रा भी नहीं रहेगी
''अपनी पैन इंडिया अपील को देखते हुए हम इस अवसर का इस्तेमाल अपने फैंस और फॉलोअर्स को सही मैसेज देते हुए करना चाहते हैं. अपना समय और मेहनत उन ब्रांड्स पर खर्च करना चाहते हैं जिनके पास विवेक है, जो लंबा गेम खेलना चाहते हैं, समान विचारधारा वाले हैं, जैसे कि यश खुद हैं.'' KGF 2 स्टार यश के पान मसाला ब्रांड के साथ ना जुड़ने के फैसले को लोगों ने सराहा है.
Ram Setu के पोस्टर का उड़ा मजाक, मशाल जलाने पर ट्रोल Akshay Kumar, पूछा- लॉजिक क्या है?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.