AFG vs NZ Test Update: 'यहां कभी नहीं आएंगे', ग्रेटर नोएडा स्टेडियम से दुखी अफगानिस्तान टीम, जानिए मामला
AajTak
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाना है. मैच के पहले ही दिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारियों ने स्टेडियम में व्याप्त असुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई है.
Afghanistan vs New Zealand Test in Greater Noida Stadium: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत में है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम खेला जा रहा है.
मगर मुकाबले के पहले ही दिन बारिश का असर देखने को मिला और गीली आउटफील्ड के कारण खेल शुरूही नहीं हो पाया. मैच का पहला दिन बगैर बॉल डाले ही धुल गया. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारियों ने स्टेडियम में व्याप्त असुविधाओं से नाराजगी जताई है.
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम अपने घरेलू मुकाबले भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही खेलती है. यह टीम अपने घरेलू मैच भारत के 3 वेन्यू ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और देहरादून में खेलती है.
'ग्रेटर नोएडा में मैच खेलने कभी नहीं आएंगे'
अधिकारी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि उनकी टीम इस स्टेडियम की व्यवस्था से बिल्कुल भी खुश नहीं है और वो इस स्टेडियम में फिर कभी नहीं आएंगे. उन्होंने बताया कि अफगानी प्लेयर यहां पर भोजन से ट्रेनिंग सुविधा तक किसी भी चीज से खुश नहीं हैं.
उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो इस स्टेडियम में फिर कभी खेलने नहीं आएंगे. ACB अधिकारी ने कहा, 'शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कोई सुविधा नहीं है, हम यहां फिर कभी नहीं आएंगे, लखनऊ हमारी प्राथमिकता होगी.' अधिकारी ने कहा कि यहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. ये पूरी तरह से अव्यवस्थित जगह है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.