Adult Star Kagney Linn Karter Died: 36 साल की एडल्ट स्टार ने की आत्महत्या, सदमे में मां, दोस्तों ने मांगी मदद
AajTak
Adult Star Kagney Linn Karter Died: 36 साल की कम उम्र में फेमस एडल्ट स्टार काग्नी लिन कार्टर का निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, काग्नी ने अपने घर में सुसाइड की है. उनकी मौत से काग्नी की मां और दोस्त काफी दुखी हैं.
Adult Star Kagney Linn Karter Died: हिंदी सिनेमा के बाद अब हॉलीवुड से भी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. 36 साल की कम उम्र में फेमस एडल्ट स्टार काग्नी लिन कार्टर (Kagney Linn Karter) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो काग्नी ने आत्महत्या की है. एडल्ट स्टार की मौत की दुखद खबर को उनके दोस्तों ने साझा किया है.
नहीं रहीं एडल्ट स्टार काग्नी
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल की काग्नी ने सुसाइड करके अपनी जान दी है. पोर्टल में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि काग्नी ने गुरुवार को अपने घर में ही आत्महत्या की. काग्नी के दोस्तों ने हार्ट ब्रेकिंग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनकी मौत की जानकारी दी और ये भी बताया कि सक्सेसफुल होने के बावजूद भी काग्नी मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रही थीं.
दोस्तों ने मांगी मदद
पोस्ट में लिखा था- दुर्भाग्य से अपनी अचीवमेंट्स और टैलेंटेड होने के बावजूद काग्नी बीते कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझती रहीं. दोस्ती की मौत के बाद मेंटल हेल्थ इश्यू को लेकर समाज में जागरुकता फैलाने के लिए काग्नी के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया है. इसी के साथ उनके दोस्तों ने लोगों से काग्नी की मां टीना को फाइनेंशियली मदद करने की भी अपील की है, ताकि वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सकें.
उन्होंने यह भी कहा कि फंड से आए पैसों में जितने बच जाएंगे, वो एनिमल रेस्क्यू की सहायता के लिए खर्च किया जाएंगे. फंड पेज का नाम GoFundMe है. इसके क्रिएटर्स ने कहा- काग्नी के अंतिम संस्कार में होने वाले खर्चे को लेकर हम काग्नी की मां टीना की तरफ से फंड रेज कर रहे हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.