Aamir Khan की 3 idiots पर बोले असली रेंचो सोनम वांगचुक- मैं वैसा नहीं जैसा फिल्म में दिखाया...
AajTak
'3 इडियट्स' में आमिर खान का किरदार सोनम वांगचुक से इंस्पायर्ड था. अब सोनम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने आमिर की फिल्म देखी और उसका मैसेज उन्हें अच्छा लगा. मगर वो खुद को आमिर के निभाए 'रेंचो' के किरदार से कनेक्ट करके नहीं देख पाते.
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स', सबसे आइकॉनिक हिंदी फिल्मों में से एक है. स्टूडेंट्स की लाइफ पर बनी इस फिल्म ने भारत ही नहीं, इंटरनेशनल दर्शकों को भी बहुत प्रभावित किया था. खासकर चीन और साउथ कोरिया में आमिर की फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में आमिर का लीड किरदार 'रेंचो' आज भी जनता का फेवेरेट है और इसकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त है. ये किरदार, रियल लाइफ इंजिनियर, इनोवेटर और शिक्षा में बदलावों के लिए काम कर रहे ससोनम वांगचुक पर बेस्ड है.
रेंचो तो बिना शक इंडियन सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है, मगर क्या सोनम को भी ये किरदार बाकी दर्शकों जितना ही पसंद है? हाल ही में एक नया इंटरव्यू देते हुए सोनम वांगचुक ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म देखी है और सका मैसेज भी उन्हें अच्छा लगा. लेकिन सोनम ने ये भी कहा कि वो फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाते. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.
क्यों 'रेंचो' से कनेक्ट नहीं कर पाते सोनम? द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में सोनम वांगचुक से जब पूछा गया कि उन्होंने आमिर खान स्टारर '3 इडियट्स' देखी है या नहीं? तो उन्होंने कहा, 'हां देखी थी' उन्होंने फिल्म देखने के अनुभव पर कहा, 'अच्छी भी लगी थी, बहुत अच्छा संदेश है उसमें.'
लेकिन फिर सवाल आया कि सोनम इस बात से नकारते क्यों हैं कि वो वैसे नहीं हैं, जैसा फिल्म में दिखाया गया है? इस सवाल के जवाब में सोनम ने पहले थोड़ा संकोच किया और फिर हंसते हुए बोले, 'मैं तो क्या कहूं, किसी और ने कहा कि आप ये बोलिए कि फिल्म में जो किरदार दिखा रहे हैं, मैं उनसे बहुत ज्यादा खूबसूरत हूं. मैं कैसे जोडूं इनसे खुद को!'
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी '3 इडियट्स' 2009 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसे जबरदस्त कामयाबी मिली थी.विधु विनोंद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर के साथ आर माधवन और शरमन जोशी भी नजर आए थे. 2013 तक '3 इडियट्स' भारत की सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म थी. इसे सिर्फ बॉक्स ऑफिस कामयाबी ही नहीं मिली, बल्कि इसने 3 नेशनल अवार्ड्स भी जीते थे.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.