42 साल के सिकंदर खेर क्यों नहीं कर रहे शादी? बताया अनुपम खेर को किस बात का डर
AajTak
कुछ समय पहले ही एक्टर सिकंदर खेर से उनकी मां किरण खेर और पिता अनुपम खेर शादी की रिक्वेस्ट करते नजर आए थे. सिकंदर से जब हमने जाना चाहा कि शादी को लेकर उनका वाकई में क्या इरादा है? तो उन्होंने ये जवाब दिया.
सिकंदर खेर इन दिनों आर्या 3 की रिलीज के बाद अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं. पिछले महीने ही सिकंदर 42 साल के हुए हैं. बेटे की जन्मदिन पर एक खूबसूरत पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने यह बात भी कह डाली थी कि वो और किरण चाहते हैं कि सिकंदर जल्द ही शादी कर लें.
सिकंदर के बारे में यह बात बहुत अनोखी है कि इतने सालों इंडस्ट्री में रहने के बावजूद उनका नाम किसी एक्ट्रेस से नहीं जुड़ा है. जबकि सिकंदर के जितने भी समकालीन दोस्त रहे हैं, लगभग सभी ने शादी कर अपनी फैमिली की शुरुआत कर दी है. हमने भी जब सिकंदर से उनकी शादी की प्लानिंग पर सवाल किया, तो पहले वो टालते नजर आए, फिर उन्होंने बताया कि शादी को वो एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं.
शादी मेरे लिए एक टास्क की तरह
सिकंदर कहते हैं, 'शादी को लेकर इतने सवाल आ चुके हैं. अब मैं जवाब के लिए स्क्रिप्ट लिखने लगा हूं. मुझे पता है मेरे माता-पिता लगातार मुझपर इसका दवाब बना रहे हैं. मैं उनकी चिंता भी समझ रहा हूं. उन्हें इस बात का डर है कि मैं बुढ़ापे में कहीं अकेला न पड़ जाऊं. मेरा लाइफ, लव या किसी के साथ जीने का फंडा थोड़ा अलग है. देखिए शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इसे एक टास्क की तरह ही देखता हूं. बहुत सी चीजों की जिम्मेदारियां उठानी पड़ती है. मैं बस शादी करने के लिए शादी नहीं करना चाहता हूं. मैं किसी के साथ ये धोखा नहीं करना चाहता हूं.'
मां के कैंसर ने तोड़ दिया था
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.