25 दिन बाद घर लौटे 'तारक मेहता...' के लापता सोढ़ी, पहली तस्वीर आई सामने, पिता बोले- अब सुकून है
AajTak
गुरुचरण सिंह की घर लौटने के बाद पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में वो एक पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने धारीदार पगड़ी और काली टी-शर्ट पहनी हुई है. 25 दिनों में वो इतना बदल गये कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
25 दिन तक गायब रहने के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं. उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी. कई दिनों तक लापता रहने के बाद उनकी घर वापसी हो चुकी है. घर लौटने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ दिख रहा है. वहीं बेटे के घर लौटने पर उनके पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
25 दिनों में क्या से क्या हो गये सोढ़ी 22 अप्रैल से लापता एक्टर गुरुचरण सिंह की घर लौटने के बाद पहली तस्वीर सामने आई है. शनिवार को एक एजेंसी द्वारा ट्विटर पर उनकी फोटो पोस्ट की गई है. तस्वीर में वो एक पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने धारीदार पगड़ी और काली टी-शर्ट पहनी हुई है. गुरुचरण सिंह पुलिसकर्मी के बगल में खड़े होकर हंसते दिख रहे हैं. हालांकि, चेहरे पर थकान भी साफ दिख रही है. एक्टर की पकी हुई दाढ़ी देखकर लोग हैरान दिख रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्टर ने अपनी क्या हालत बना ली है. एकदम बूढ़े आदमी की तरह दिख रहे हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
बेटे की वापसी पर क्या बोले पिता बॉम्बे टाइम्स को दिये इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह के पिता हरजीत सिंह ने कहा- मेरा बेटा घर लौट आया है. मैं और मेरी वाइफ उसे फिर से घर पर देखकर खुश हैं. हम उसे लेकर काफी चिंता में थे, लेकिन अब उसे देखकर सुकून आ गया है. गुरुवार को उसने दरवाजे पर आकर बेल बजाई. मैंने उसी समय अपनी वाइफ से कहा कि हमारा बेटा भी इस तरह बेल बजाता था. जब मैं दरवाजा खोलने गया तो उसे देखा. उसे सामने देखकर जो महसूस हुआ है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरे लिये इतना ही काफी है कि मेरा बेटा सेफ है. हमने उस समय उससे सिर्फ इतना कहा कि जाओ अभी अच्छे से नींद लो और रिलेक्स करो, बात अगले दिन करेंगे.
वापस आने पर क्या बोले गुरुचरण एक्टर ने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकले थे. इस बीच वो कई दिनों तक अमृतसर, फिर लुधियाना और न जाने कितने शहरों में गुरुद्वारों में रुके. फिर उन्हें अहसास हुआ की घर वापस लौट जाना चाहिए. तो वो घर वापस लौटकर आए.
कब और कैसे शुरू हुई जांच? 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह घर से मुंबई रवाना होने के लिए निकले थे. लेकिन उनके लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई. पिता ने बेटे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने किडनैपिंग समझकर केस दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हुआ. ये भी मालूम पड़ा है कि जल्द उनकी शादी होने वाली थी. इस बीच वो आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे.
गुरुचरण सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्हें टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करते देखा गया है. साल 2008-2013 तक ये शो का हिस्सा रहे. इसके बाद इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें शो में दोबारा बुलाया गया. मगर 2020 में गुरुचरण ने पिता का ध्यान रखने के लिए फिर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. इसके बाद से वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आए.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.