14 साल से 'जेठालाल' बनकर बोर नहीं हुए Dilip Joshi, बोले- सब कर रहा हूं जो फिल्मी हीरो करता है
AajTak
दिलीप जोशी ने शो को लेकर कहा कि इतने सालों से जो यह दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, उसके लिए वह भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. दिलीप जोशी कहते हैं कि भगवान काफी काइंड रहे हैं. जल्द ही शो अपने 14 साल पूरे कर लेगा.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हर किरदार अपने आप में एतिहासिक बन चुका है. इस शो में नजर आने वाले सितारे दर्शकों के दिल में उतर चुके हैं. शो में दो ही मेन किरदार रहे हैं, 'जेठालाल' और 'दयाबेन'. जेठालाल को इस शो से जुड़े 14 साल बीत चुके हैं. वहीं, दयाबेन पांच साल से शो में नहीं दिखी हैं. हाल ही में दिशा वकानी दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. वहीं, दिलीप जोशी उर्फ 'जेठालाल' ने 26 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर दिलीप जोशी ने शो में अपने किरदार पर खुलकर बात की.
दिलीप ने कही यह बात दिलीप जोशी ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में शो को लेकर कहा कि इतने सालों से शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, उसके लिए वह भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. दिलीप जोशी कहते हैं कि भगवान काफी काइंड रहे हैं. जल्द ही शो अपने 14 साल पूरे कर लेगा. हम सभी के लिए यह बेहद ही अच्छी फीलिंग होने वाली है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं सपना देख रहा हूं. आज भी लोग हमें प्यार कर रहे हैं. हम बस ब्लेस्ड हैं.
कभी 50 रुपये कमाने वाले 'जेठालाल' आज करोड़ों के हैं मालिक, 1 एपिसोड की कितनी लेते हैं फीस?
दिलीप जोशी के लिए जेठालाल के किरदार की काफी लंबी जर्नी रही है. एक्टर कहते हैं कि मुझे जेठा का किरदार प्ले करना पसंद है. आज भी जब मैं इसे प्ले करता हूं तो अच्छा लगता है. इस किरदार में मुझे सिंगिंग करना, डांस करना, लड़ाई करना, कई सीक्वेंस करने को मिलते हैं. मैं वह सब कर रहा हूं जो एक हिंदी फिल्म का हीरो करता है. हम हर त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. हर सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं. ऐसे में किसी और को क्या चाहिए होगा.
'तारक मेहता' को अलविदा कहेंगे शैलेष लोढ़ा, बंद की शूटिंग! मेकर्स से किस बात पर नाराज?
दिलीप जोशी आखिर में कहते हैं कि तारक मेहता शो मुझे 25 साल थिएटर करने के बाद मिला. मैंने हर तरह का रोल निभाया है, इसलिए मुझे कोई खास रोल निभाने की तलब नहीं उठती है. मुझे नहीं लगता कि अब कुछ बाकी रह गया है. हर रोज आप एक ही चीज कर रहे होते हो, फिर भी ऑडियन्स का मनोरंजन करते हो, यह बड़ा चैलेंज होता है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.