'हीरामंडी' में शरमिन सहगल को क्यों दिया काम? खुद Sanjay Leela Bhansali ने दिया जवाब, एक्ट्रेस हुईं जमकर ट्रोल
AajTak
पिछले 20 दिनों से शर्मिन, यूजर्स के निशाने पर आई हुई हैं. वो इसलिए, क्योंकि उन्होंने 'आलमजेब' का किरदार जिस तरह से अदा किया है, वो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स और वीडियोज उनके बनाए जा रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'हीरामंडी' जबसे रिलीज हुई है, हर ओर इसी की चर्चा हो रही है. संजय लीला भंसाली ने इसमें तवायफों की जिंदगी बयां की है. सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शरमिन सहगल, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, जेसन शाह, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान ने अहम किरदार अदा किए हैं.
पर पिछले 20 दिनों से शरमिन, यूजर्स के निशाने पर आई हुई हैं. वो इसलिए, क्योंकि उन्होंने 'आलमजेब' का किरदार जिस तरह से अदा किया है, वो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स और वीडियोज उनके बनाए जा रहे हैं.
क्यों शर्मिन को किया संजय लीला भंसाली ने कास्ट? हाल ही में संजय लीला भंसाली अपनी भांजी के सपोर्ट में उतरे. वेब सीरीज जब रिलीज नहीं हुई थी तो शरमिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने मामा जी को बतौर रिश्तेदार नहीं, बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में देखती हैं. उनपर परिवार की ओर से प्रेशर इस बात का है कि अगर उन्होंने एक्टिंग में अपना दमखम नहीं दिखाया तो सारी बात उनपर आएगी. अब इंडिया टुडे संग बातचीत में संजय ने आलमजेब के रोल में शर्मिन को कास्ट करने के प्रोसेस के बारे में खुलकर बताया.
संजय लीला भंसाली ने कहा- शरमिन के पास आलमजेब के रोल के लिए परफेक्ट फेस था जो कि मैंने देखा. आपने आलमजेब का रोल अगर देखा होगा तो उसमें यही दिखाया गया है कि वो तवायफ नहीं बनना चाहती. मैं इस रोल के लिए एक नया ताजा चेहरा खोज रहा था. जिसके चेहरे पर मासूमियत भी हो. जो तवायफ की तरह बात न करती हो. जो कविताओं में दिलचस्पी रखती हो. तो ये सब चीजें दिमाग में रखते हुए मुझे शरमिन, आलमजेब के रोल के लिए परफेक्ट लगीं.
ट्रोलिंग पर बोले डायरेक्टर शरमिन की ट्रोलिंग पर संजय ने कहा- मैंने उन्हें इसलिए कास्ट नहीं किया, क्योंकि वो मेरी भांजी हैं. उन्होंने ऑडिशन दिया. एक बार नहीं, कई बार. टेस्ट्स से वो गुजरी हैं. न जाने कितने टेस्ट मैंने उनके लिए हैं, मुझे भी गिनती याद नहीं. जब मैंने तय किया था कि मैं शरमिन को कास्ट करूंगा तो मैंने उनसे कहा कि आपको टेस्ट देने होंगे. आपको आलमजेब के किरदार की सही पकड़ रखनी होगी. क्योंकि ये वो दुनिया है, जहां आपने आज से पहले कभी कदम नहीं रखा. आपने कभी एक्टिंग नहीं की. ये जितने भी एक्टर्स मैंने कास्ट किए हैं, सभी का करियर सालों-साल का रहा है. उन्होंने न जाने कितने किरदार अदा किए हुए हैं. वो लोग जानते हैं कि आखिर नजाकत क्या होती है, उसे पर्दे पर कैसे उतारना है, लेकिन आप नहीं जानती हैं. आपको ये सब सीखना होगा. नजाकत, नखरे और सबकुछ.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.