'हीरामंडी' के सीन में रोने को तैयार नहीं थे ताहा शाह, राइटर को किया तंग, बोले 'लड़के थोड़ी रोते हैं'
AajTak
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में ताहा के साथ शरमिन सहगल, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा और शेखर सुमन जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.
संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' से यंग एक्टर ताहा शाह को जमकर पॉपुलैरिटी मिली है. वेब सीरीज में ताजदार बलोच का लीड रोल निभाने वाले ताहा के लुक्स और एक्टिंग दोनों पर ऑडियंस ने जमकर तारीफें लुटाई हैं.
अपने काम के लिए चर्चा बटोर रहे ताहा शाह को लेकर अब 'हीरामंडी' की राइटर और एडिशनल डायरेक्टर रहीं स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने एक खुलासा किया है. शो पर काम करने का अनुभव शेयर करते हुए स्नेहिल ने बताया कि एक इम्पोर्टेन्ट सीन को लेकर ताहा शाह और उनकी राय बहुत अलग थी
ताहा ने रोने से किया इनकार स्नेहिल ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक बातचीत में बताया, 'एक सीन है जिसमें ताहा शाह ने मुझे तंग किया था. वो मेरी सुन नहीं रहे थे. एक पर्टिकुलर सीन में मैं चाहती थी कि उनकी आंख में आंसू हों और वो कह रहे थे- 'आदमी थोड़ी रोते हैं.'
स्नेहिल ने आगे कहा, 'और मुझे ऐसा लग रहा था कि 'इस लड़के को रोना पड़ेगा, तभी ऑडियंस रोएगी, प्लीज...' तो हमें उस सीन में बहुत सारे रीटेक लेने पड़े. ताहा बहुत स्वीट है. फिर उसने कहा- 'चल तू बहन है, तेरे लिए करता हूं.'
खुद नई डायरेक्टर स्नेहिल हो जाती थीं नर्वस स्नेहिल ने बताया कि वो खुद भी फर्स्ट टाइम डायरेक्टर हैं इसलिए फरीदा जलाल, और टॉप सिनेमेटोग्राफर्स सुदीप चैटर्जी और महेश लिमये जैसे इंडस्ट्री वेटरंस के साथ काम करने में वो बहुत नर्वस थीं.
उन्होंने बताया, 'बहुत सारे सीन्स थे जिनमें बहुत सारे रीटेक्स की जरूरत पड़ी क्योंकि मैं भी पहली बार डायरेक्ट कर रही थी. बहुत बार मैं भी बहुत नर्वस फील कर रही थी, जब फरीदा जलाल जैसा कोई होता था, जिसके पीछे इतना अनुभव है. हम उन्हें देखकर बड़े हुए हैं, तो उनसे कैसे कहेंगे कि क्या करना है? मुझे फर्स्ट टाइम डायरेक्टर के तौर पर ऐसी नर्वसनेस बहुत फील होती थी.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.