'हीरामंडी' की स्क्रिप्ट में नहीं था इंटिमेट सीन, मनीषा कोइराला बोलीं 'भंसाली वो करते हैं जो हम सोचते भी नहीं'
AajTak
'हीरामंडी' देखने के बाद लोग मनीषा कोइराला के एक खास सीन की खूब चर्चा कर रहे हैं. शो में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे शेखर सुमन के साथ उनका एक इंटिमेट सीन है. मनीषा ने अब बताया है कि ये सीन पहले स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था.
90s में बॉलीवुड फैन्स की फेवरेट रहीं मनीषा कोइराला 'हीरामंडी' में फिर से जनता का दिल जीत रही हैं. संजय लीला भंसाली के डेब्यू शो में मल्लिकाजान का किरदार निभा रहीं मनीषा का काम दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. मनीषा ने एक उम्रदराज, लेकिन पूरे कोठे पर काबू रखने वाली तवायफ का किरदार जिस अंदाज में निभाया है, उसने शो को कमाल बना दिया है.
'हीरामंडी' देखने के बाद लोग उनके एक खास सीन की खूब चर्चा कर रहे हैं. शो में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे शेखर सुमन के साथ उनका एक इंटिमेट सीन है. चलती बग्गी में दिखाया गया ये सीन एक नॉर्मल इंटिमेट सीन नहीं है, बल्कि बहुत से दर्शक इसे 'अजीब' भी कह रहे हैं. अब मनीषा ने बताया है कि पहले ये सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था.
'भंसाली हमेशा कुछ नया करते हैं' संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में काम कर चुकीं मनीषा ने बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने भंसाली के साथ दोबारा काम करने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. मनीषा ने बताया, 'मैं नेपाल में गार्डनिंग कर रही थी जब मुझे संजय लीला भंसाली के ऑफिस से कॉल आया. उन्होंने कॉल पर कहा- 'मनीषा, तुम्हारे लिए एक अच्छा रोल है, बस स्क्रिप्ट पढ़ लो.' मैं बहुत ज्यादा खुश थी. मैंने उनके साथ काम करने का सपना देखना भी बंद कर दिया था.'
'हीरामंडी' के उस 'इंटिमेट सीन' के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा, 'देखिए, हर छोटी चीज जो भंसाली करते हैं, उसमें वो एक नया एलिमेंट लाने की कोशिश करते हैं. जो हमने सोचा भी नहीं होगा, वो कर देते हैं. तो उस सीन में भी, जब हम रिहर्सल कर रहे थे तो वो चीज नई ही जुड़ी होगी.'
शेखर सुमन ने भी की थी इस 'इंटिमेट सीन' पर बात मनीषा से पहले शेखर सुमन ने भी इस अजीब इंटिमेट सीन के बारे में बताया था. इंस्टाग्राम पर ये 'यूनीक और अकल्पनीय' सीन शेयर करते हुए शेखर ने लिखा था, 'सामने से देखने पर ये बेहूदा और अजीब लग सकता है क्योंकि इसमें अय्याशी नजर आ रही है. मगर इसके नीचे एक ऐसे नवाब का मर्म छिपा है जो नवाबी के आखिरी धागे से लटका हुआ है और फिर भी ब्रिटिश राज की गुलामी कर रहा है. उसे ये भी खबर है कि मल्लिकाजान उसे इस्तेमाल कर रही हैं और मैनिपुलेट कर रही है.'
शेखर ने बताया कि ये सीन लग साधारण रहा है मगर इसे बहुत एक्यूरेटली और बहुत समझते हुए, इसकी उलझनें ध्यान में रखते हुए करना बहुत ही जरूरी था. 'हीरामंडी' में शेखर ही नहीं, उनके बेटे अध्ययन सुमन ने भी काम किया है. लाहौर की तवायफों के पावर गेम को दिखाने वाले इस नेटफ्लिक्स शो में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमीन सहगल ने काम किया है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.