हीरामंडी की 'मल्लिका जान' ने बिगाड़ा संतुलन! विदेश गईं मनीषा कोइराला, बोलीं- नॉर्मल बिहेव नहीं कर रही थी
AajTak
मनीषा कोइराला ने बताया कि मल्लिका जान किरदार की छाप कितनी गहरी तरह से उनपर पड़ी थी. उनके लिए इससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. मनीषा को विदेश जाना पड़ा ताकि वो मल्लिका जान की परछाई को पीछे छोड़ सकें. वो स्विट्जरलैंड गईं, वहां जाकर कुछ दिन बिताया फिर वापस आईं.
संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस सीरीज ''हीरामंडी: द डायमंड बाजार'' में मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं. वो मल्लिका जान का किरदार निभा रही हैं. ये रोल इतना इंटेंस है कि मनीषा को जितनी तैयारी करनी पड़ी, उससे कहीं ज्यादा इस किरदार से बाहर निकलने के लिए मेहनत करनी पड़ी.
मनीषा ने हाल ही में इस बारे में बात की और बताया कि इस किरदार की छाप कितनी गहरी तरह से उनपर पड़ी थी. उनके लिए इससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. मनीषा को विदेश जाना पड़ा ताकि वो मल्लिका जान की परछाई को पीछे छोड़ सकें. वो स्विट्जरलैंड गईं, वहां जाकर कुछ दिन बिताए फिर वापस आईं. मनीषा के मुताबिक उन्हें खुद को समझाना मुश्किल हो गया था कि अब सीरीज की शूटिंग खत्म हो चुकी है और वो असल की मल्लिका जान नहीं हैं.
दिमाग में बैठा मल्लिका जान का किरदार
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने कहा- ''मैं उसी कैरेक्टर में रही, मल्लिका जान का किरदार मेरे साथ ही चलता रहा. मुझे ये कहना पड़ेगा. मल्लिका जान का कैरेक्टर मेरे लिए बहुत नया था. ये किरदार मेरे साथ मेरे घर तक जाता था. मैं उसी स्पेस में रही. जब मेरे शूट का आखिरी दिन बीत गया, तो मैं तुरंत स्विस आल्प्स गई. वहां जाकर ट्रेकिंग की, घूमी फिरी. मैं वहां गई ताकि नॉर्मल हो सकूं.''
''मैं अपने दोस्तों के साथ थी, लेकिन मैं पक्के तौर से ये भी नहीं कह सकती कि मैंने उनके साथ भी नॉर्मल ही बिहेव किया या नहीं. मल्लिका जान के कैरेक्टर ने मुझे इतना खा लिया था कि मैं उसी में सारा वक्त बिताती थी. उसी जोन में रहती थी. मुझे सही में उस किरदार से बाहर निकलने के लिए लगातार काफी मेहनत करनी पड़ी. मुझे खुद को समझाना पड़ा कि बस बहुत हो गया, वो चैप्टर अब क्लोज हो चुका है. अब अपनी असल जिंदगी में वापस लौटो.''
28 साल बाद संजय संग मनीषा
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.