हफ्तेभर से लापता Taarak Mehta के सोढ़ी, सुनकर हैरान प्रोड्यूसर, बोले- हमारे अच्छे रिश्ते थे
AajTak
शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी तक गुरुचरण सिंह के गुमशुदा होने की खबर पहुंच गई है. इसको सुनकर वो हैरान रह गए हैं. असित ने उन दिनों को याद किया जब गुरुचरण उनके शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया करते थे. उन्होंने ये भी कहा कि गुरुचरण के साथ उनका रिश्ता अच्छा था.
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें ढूंढने में लगी हुई है. गुरुचरण के लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई थी. उनके पिता हरगीत सिंह ने इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में इसे कन्फर्म किया था. अब 'तारक मेहता...' शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने गुरुचरण सिंह के बारे में बात की है.
असित मोदी ने कही ये बात
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी तक गुरुचरण सिंह के गुमशुदा होने की खबर पहुंच गई है. इस खबर को सुनकर वो हैरान रह गए हैं. असित ने उन दिनों को याद किया जब गुरुचरण उनके शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया करते थे. उन्होंने ये भी कहा कि गुरुचरण के साथ उनका रिश्ता अच्छा था.
असित मोदी ने कहा, 'ये बहुत दर्दनाक और शॉकिंग खबर है. वो अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे. उन्होंने अपने पेरेंट्स की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी. हमारा कोई पर्सनल बॉन्ड नहीं था, लेकिन जितना मैं जानता हूं वो बहुत धार्मिक व्यक्ति थे. उन्होंने कोविड के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ा था, लेकिन उसके बाद भी हमारे अच्छे रिश्ते थे.'
असित ने ये भी उम्मीद जताई कि गुरुचरण सिंह ठीक होंगे. उन्होंने कहा, 'गुरुचरण हमेशा मुझसे मुस्कुराते हुए मिलते थे. उनका गायब होना हैरानी की बात है. मुझे नहीं पता ये कैसे हो गया. अभी मामले की जांच हो रही हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि कोई अच्छी खबर जरूर मिलेगी. मैं भगवान से दुआ करता हूं कि वो सेफ हों और जल्द अपने फोन कॉल उठाने लगें.'
इससे पहले 'तारक मेहता...' शो पर रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे गोगी का रोल निभाने वाले एक्टर समय शाह ने गुरुचरण के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि गुरुचरण सिंह से उनकी फोन पर 4-5 महीने पहले बात हुई थी. ये बातचीत एक घंटे तक चली थी और इस दौरान गुरुचरण, समय को अपने सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट करते रहे थे. समय शाह का कहना था कि वो गुरुचरण को मिस करते हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.