सोनू सूद से स्टार्स को होती है जलन, बोले- कई हीरो-डायरेक्टर्स ने पलट बात नहीं की
AajTak
सोनू ने बताया कि दुनिया की नजर में हीरो बनना या पूजे जाना लोगों के सामने कई बार असहज कर देता था, और ऐसा कई बार हुआ जब लोगों के अंदर जलन की भावना खुल कर सामने आई.
सोनू सूद ने एक बार कहा था कि इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑन-कैमरा नहीं ऑफ-कैमरा ज्यादा बेहतर एक्टर हैं. उन्होंने एग्जाम्पल के तौर पर बताया था कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो उन्हें कॉल कर के उनके अच्छे कामों के लिए सराहना करते हैं और सामने से मदद की पेशकश भी करते है, लेकिन जब एकचुअल जरूरत पड़ती हैं तो मौके पर पीठ दिखा के भाग जाते हैं.
रणवीर के पॉडकास्ट पर सोनू का खुलासा
रणवीर सिंह के पॉडकास्ट शो में सोनू ने भी कई बातें शेयर की थी. सोनू सूद ने अपने ह्यूमैनेटेरियन वाले कामों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे लोग सामने मदद ऑफर करते हैं, लेकिन जब सही मायनों में जरूरत पड़ती है तो गायब हो जाते हैं. सोनू ने शो में कहा- उनसे बताओ कि सिर्फ एक घंटा ही आप किसी की मदद के लिए निकला तो बहुत है. सोनू ने कोरोना काल में लोगों की बेहिसाब मदद कर जबरदस्त प्रशंसा हासिल की है. सोनू ने बिना किसी शुल्क के प्रवासी मजदूरों के घर जाने का बंदोबस्त किया था. वहीं सारी मेडिकल सुविधाएं भी फ्री में मुहैय्या कराई थी. सोनू सूद ने हेल्प मांगने वाले लोगों की हर संभव मदद की थी. रणवीर के पॉडकास्ट पर सोनू सूद ने बताया कि कई लोगों को उनसे जलन भी हुई.
Rapper Raftaar Divorce Speculation: शादी के 6 साल बाद टूटने की कगार पर रैपर रफ्तार का रिश्ता, हो रही चर्चा
सोनू से हुई स्टार्स को जलन
सोनू ने बताया कि दुनिया की नजर में हीरो बनना या पूजे जाना लोगों के सामने कई बार असहज कर देता था, और ऐसा कई बार हुआ जब लोगों के अंदर जलन की भावना खुल कर सामने आई. सोनू सूद ने कहा- “अक्सर ऐसा होता है कि जब लोग मेरे पास आते हैं और मेरे द्वारा किए गए काम के लिए मेरी प्रशंसा करते हैं और मैं अपने को-स्टार्स के साथ होता हूं तो मैंने देखा है कि वे अचानक अनकम्फरटेबल हो जाते हैं और सब्जेक्ट विषय बदलकर बातचीत से बचने की कोशिश करते हैं. जो ठीक है, लेकिन प्रोत्साहन बहुत आगे जाता है. अगर वे कुछ अच्छा कहते हैं तो उनका गौरव कम नहीं होगा. उन्हें इसे छतों से चिल्लाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर वे इसे निजी तौर पर करते हैं, तो भी यह बहुत आगे जाता है. ऐसा कोई नहीं करता."
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.