'सुशांत सिंह राजपूत का ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड को बर्बाद...', क्या रणबीर-आलिया की फिल्म पर बहन ने कसा तंज?
AajTak
सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' का जिक्र किया है. अब मीतू सिंह ने अपनी पोस्ट में किसपर निशाना साधा है, यो तो नहीं पता लेकिन कई लोगों का मानना है कि उनका इशारा रणबीर और आलिय़ा की फिल्म की तरफ है.
सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से अलविदा कहे काफी वक्त हो गया है लेकिन वे आज भी अपनी फैमिली और फैंस के दिल में जिंदा हैं. सुशांत के निधन के बाद कई लोगों ने बॉलीवुड पर निशाना साधा था. अब एक्टर की बहन ने सुशांत की फोटो शेयर करके एक बार फिर बॉलीवुड के लोगों पर तंज कसा है.
सुशांत की बहन ने बॉलीवुड के लोगों पर किया वार
सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. अपनी पोस्ट में उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' का जिक्र करते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है. मीतू सिंह की पोस्ट में 'ब्रह्मास्त्र' का नाम देखकर कई लोगों का ऐसा मानना है कि उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म पर निशाना साधा है.
हालांकि, अब ये तो मीतू ही बता सकती हैं कि उनका निशाना किस पर है लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है, आइए आपको बताते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'सुशांत का ब्रह्मास्त्र इस बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए काफी है. बॉलीवुड हमेशा लोगों पर राज करना चाहता था, आपसी सम्मान और विनम्रता दिखाने के लिए कभी नहीं रुकता.
मीतू ने तंज कसते हुए आगे लिखा- हम ऐसे लोगों को अपने देश का चेहरा कैसे बना सकते हैं जिनकी मोरल वैल्यूज इतनी ज्यादा हैं. ढोंग करके जनता का दिल जीतने की उनकी कोशिश बेकार हो चुकी है. क्वॉलिटी और मोरल वैल्यूज ही ऐसी चीजें हैं, जो प्रशंसा और इज्जत पा सकेंगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.