
सिर्फ राम मंदिर नहीं, इतिहास का सबसे बड़ा कायाकल्प देखने जा रही है अयोध्या, 200 प्रोजेक्ट पर जारी काम
Zee News
जिले के डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक शहर में इस वक्त 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. इस ऐतिहासिक शहर के इतिहास में यह सबसे बड़ा कायाकल्प साबित होने जा रहा है. सभी प्रोजेक्ट्स लगभग 30 हजार करोड़ से ज्यादा के हैं.
नई दिल्ली. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम गणमान्य लोग शामिल होंगे. लेकिन अयोध्या के विकास की यह गाथा अब केवल राम मंदिर तक सीमित नहीं है. जिले के डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक शहर में इस वक्त 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. इस ऐतिहासिक शहर के इतिहास में यह सबसे बड़ा कायाकल्प साबित होने जा रहा है. सभी प्रोजेक्ट्स लगभग 30 हजार करोड़ से ज्यादा के हैं.
More Related News