सिनेमाघरों में फिर होगा अशरफ अली-तारा सिंह का सामना, गदर का नया ट्रेलर करेगा रोंगटे खड़े
AajTak
फिल्म 'गदर' साल 2001 में 15 जून के दिन पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी से लेकर अशरफ अली की नफरत और तारा का हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन तक फिल्म के हर पल को दर्शकों ने एन्जॉय किया. अब फिल्म का नया ट्रेलर सामने आया है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. लंबे समय से ये फिल्म चर्चा में चल रही है. अमीषा और सनी फिल्म का प्रमोशन भी 'बिग बॉस 16' के मंच पर कर चुके हैं. दोनों को कुछ अवॉर्ड शोज में भी अपने किरदार तारा सिंह और सकीना के अवतारों में देखा गया. 'गदर 2' इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. लेकिन इससे पहले मेकर्स ने पहली फिल्म 'गदर' को फिर से सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज करने का फैसला किया है.
रिलीज हुआ गदर का ट्रेलर
फिल्म 'गदर' साल 2001 में 15 जून के दिन पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी से लेकर अशरफ अली की नफरत और तारा का हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन तक फिल्म के हर पल को दर्शकों ने एन्जॉय किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इसने हमेशा के लिए सिनेमा लवर्स के दिलों में खास जगह बना ली थी. दशकों से 'गदर' के डायलॉग, सीन्स और गानों को फैंस याद कर रहे हैं. अब एक बार इसे सिनेमाहॉल में एक्सपीरियंस करने का मौका आ गया है.
'गदर' का पहला पार्ट 9 जून को कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है. इसकी रिलीज से पहले फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस ट्रेलर में आप तारा सिंह को फिर से अशरफ अली पर चिल्लाते और सकीना संग उसकी मोहब्बत को देख सकते हैं. ट्रेलर की शुरुआत तारा, सकीना और उनके बेटे जीते के अशरफ अली के पास जाने से होती है. एक बार फिर आप तारा के मुंह से 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' डायलॉग को सुनेंगे, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
ट्रेलर सामने आने के बाद से फैंस बेहद खुश हो गए हैं. ट्रेलर पर यूजर्स के रिएक्शन की भरमार है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'फिल्म गदर के आगे हर एक फिल्म फीकी लगती है. यह फिल्म नहीं एक इतिहास था. गदर वास्तव में गदर ही था.' दूसरे ने लिखा, 'पठान का बाप आ रहा है.' एक और ने कमेंट किया, 'गदर फिल्म के आगे हर फिल्म फीकी है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पठान मूवी को धूल चटाने आ रहा है गदर 2.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.