सलमान खान के घर पर फायरिंग: एक और शख्स गिरफ्तार, शूटर्स को रेकी में की थी मदद
AajTak
सलमान खान के घर पर अप्रैल में हुई फायरिंग के मामले में एक और व्यक्ति को अरेस्ट किया है. राजस्थान से गिरफ्तार हुए इस व्यक्ति को इस मामले का 5वां आरोपी बताया है. जानकारी के अनुसार इस शख्स ने, सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स की मदद की थी.
सलमान खान के घर पर अप्रैल में हुई फायरिंग ने आम जनता ही नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हिला कर रख दिया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब सलमान के घर पर हुई फायरिंग की जांच में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
पुलिस ने इस मामले में एक और व्यक्ति को अरेस्ट किया है. राजस्थान से गिरफ्तार हुए इस व्यक्ति को इस मामले का 5वां आरोपी बताया है. जानकारी के अनुसार इस शख्स ने, सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स की मदद की थी.
राजस्थान से हुई गिरफ्तारी सलमान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद चौधरी ने सलमान के घर पर फायरिंग करने आए दोनों शूटर्स- सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसों के लिए और रेकी करने में मदद की थी. जानकारी कहती है कि मोहम्मद चौधरी को राजस्थान से मुंबई लाया जा रहा है. मंगलवार को उसे मुंबई के एक कोर्ट में , मंगलवार को पेश किया जाएगा.
बिश्नोई भाइयों ने ली थी सलमान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी 14 अप्रैल को सुबह सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक से आए दो शूटर्स ने 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी. एक गोली सलमान के घर पर लगे नेट को चीरती हुई सीधा सलमान के घर के अंदर, ड्राइंग रूम की दीवार पर जाकर लगी. आरोपी जिस बाइक से सलमान के घर पर फायरिंग करने आए, उसे छोड़कर भाग गए थे.
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने, इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. आजतक इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. मगर इतना जरूर है कि इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी बनाया है.
मामले से जुड़े एक शख्स ने की आत्महत्या कुछ दिन पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इसमें 37 साल का सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल का अनुज थापन शामिल था. पुलिस ने दावा किया कि इन दोनों ने ही शूटर्स को हथियार उपलब्ध करवाए थे. लेकिन इस मामले में एक बड़ा ट्विस्ट ये आया कि अनुज ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.