सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी 'पुष्पा 2', तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड
AajTak
कहना गलत नहीं होगा कि 'पुष्पा' तो सही में वाइल्ड फायर निकली. हिंदी भाषा में रिलीज की बात करें तो, 'पुष्पा' के सेकेंड पार्ट ने 'एनिमल', 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. तीन दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' की सिनेमाघरों में जैसे आंधी ही चल पड़ी है. 'पुष्पा' ना झुकने को तैयार है, और ना ही थमने को तैयार है. ये असल मायने में दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म ने महज 3 दिनों में ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जो कि हिंदी सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए कर पाना अब तक मुश्किल था.
हिंदी वर्जन ने कमाए 205 करोड़
कहना गलत नहीं होगा कि 'पुष्पा' तो सही में वाइल्ड फायर निकली. हिंदी भाषा में रिलीज की बात करें तो, 'पुष्पा' के सेकेंड पार्ट ने 'एनिमल', 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. तीन दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'एनिमल', 'जवान' और 'पठान' को इस आंकड़े को छूने में 4 दिन लगे थे. 'पुष्पा 2' ने पहले दिन 72 करोड़ के धुआंधार कलेक्शन से ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन 59 करोड़ तो तीसरे दिन इसकी कमाई 74 करोड़ रही. कुल मिलाकर फिल्म ने हिंदी भाषा में तीन दिन के अंदर 205 करोड़ का बिजनेस किया.
वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट कर बताया कि 'पुष्पा 2' एक सुनामी की तरह है. फिल्म ने इतिहास रच दिया है. बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही 'पुष्पा' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो ये 500 करोड़ पार जा चुकी है. फिल्म के लिए शनिवार का दिन सबसे अहम रहा है. तीन दिनों के अंदर ताबड़तोड़ कमाई कर इस फिल्म ने ना सिर्फ अल्लू अर्जुन के करियर को बल्कि सिनेमा के इतिहास को भी एक नए आयाम दे दिए हैं. फिल्म ने नया बेंचमार्क सेट किया है.
फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन यर्नेनी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने ग्रैटीट्यूड शो करते हुए कहा- आप सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद. और हमें इस बात पर गर्व है कि पुष्पा 2 सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. हम बहुत खुश हैं. अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है. फिल्म की सफलता की भविष्यवाणियां हमारी सोच से परे अविश्वसनीय है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.