'सत्यप्रेम की कथा' का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्रेज, तीसरे दिन कमाई में आया बड़ा जंप!
AajTak
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. ईद की छुट्टी होने की वजह से पहले दिन तो फिल्म की कमाई बहुत जोरदार हुई. लेकिन शुक्रवार को वर्किंग डे होने से इसके कलेक्शन में थोड़ी कमी आई. लेकिन शनिवार को 'सत्यप्रेम की कथा' का क्रेज ही अलग रहा.
बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन को स्क्रीन पर देखने के लिए लोग हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'शहजादा', अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म का रीमेक थी इसलिए लोगों ने फिल्म से थोड़ी दूरी जरूर बनाई. मगर अब एक ऑरिजिनल स्टोरी, 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ कार्तिक फिर से स्क्रीन पर राज करते नजर आ रहे हैं.
'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक के साथ लीड रोल में कियारा अडवाणी हैं. इस जोड़ी की केमिस्ट्री और रोमांस को जनता ने 'भूल भुलैया 2' में भी खूब पसंद किया था और इस बार भी इन्हें जमकर प्यार दे रहे हैं. कार्तिक की ये फिल्म गुरुवार को ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला और पहले दिन ही शानदार शुरुआत हुई. शुक्रवार को 'सत्यप्रेम की कथा' का कलेक्शन थोड़ा सा हल्का पड़ा. लेकिन शनिवार को फिल्म फिर से रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर दौड़ने लगी है.
तीसरे दिन का कलेक्शन शनिवार को कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा दिन था. ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरूआती अनुमान बता रहे हैं कि फिल्म को तीसरे दिन शानदार जंप मिला है. अनुमान है कि फिल्म ने शनिवार को करीब 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार के 7 करोड़ रुपये कलेक्शन के हिसाब से देखने पर, शनिवार को फिल्म की कमाई में 50% से ज्यादा का जंप आया है. गुरुवार के ओपनिंग कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये के मुकाबले भी ये कमाई बहुत सॉलिड है.
वीकेंड कलेक्शन होगा दमदार पहले दो दिन में कार्तिक की फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 16 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था. शनिवार के फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म की कमाई अगर 11 करोड़ के आंकड़े से चूकती भी है, तब भी इसका 10 करोड़ तक कमाना तो लगभग तय है. यानी तीन दिन में फिल्म की कमाई करीब 27 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
कमाई पर बारिश का असर शनिवार के मुकाबले रविवार को 'सत्यप्रेम की कथा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोडा और बेहतर होगा. ऐसे में फिल्म अपने पहले वीकेंड पर करीब 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. कार्तिक की फिल्म को हिट के रास्ते पर ले जाने के लिए ये एक सॉलिड आंकड़ा होगा. 'सत्यप्रेम की कथा' को रिव्यूज और जनता के ओपिनियन में काफी तारीफ़ मिली है इसलिए इससे सॉलिड कमाई की उम्मीद की जा रही है. लेकिन देश के कई हिस्सों में जारी बारिश से भी फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ रहा है.
मुंबई और गुजरात जैसे, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा योगदान देने वाले सेंटर्स में फिल्म के कलेक्शन पर बारिश का असर पड़ रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले हफ्ते में 'सत्यप्रेम की कथा' का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.