
शौहर कर रहा था तीसरी शादी करने का जिद, बीवी ने किचेन के चाकू से कर दिया यह चौंकाने वाला काम, पति की मौत
Zee News
57 वर्षीय अहमद की पहले से दो बीवी थी और वह तीसरी बार किसी महिला से निकाह करना चाहता था. इस बात को लेकर घर काफी तनाव चल रहा था. अहमद की दूसरी बीवी हाजरा ने दिया इस गंभीर वारदात को अंजाम.
मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक आदमी के तीसरी शादी करने के इरादे की जिद पर उसकी दूसरी बीवी ने जबरन उसका किचेन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से नस्बंदी कर दिया, जिससे पति की मौत हो गई. पुलिस ने कत्ल के जुर्म में मुल्जिम बीवी को गिरफ्तार कर लिया है और इस क़त्ल में इस्तेमाल होने वाले चाक़ू को भी बरामद कर लिया है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का मौजूं बना हुआ है. दूसरी पत्नी से हुआ था झगड़ा फुगना के डीएसपी शरद चंद शर्मा ने बताया कि यह मामला जिले के बोहरा कलान थाना इलाके के शिकारपुर गांव का है. गांव में वकील अहमद नाम का एक 57 साल का शख्स रहता था. लोग उससे धार्मिक कर्मकांड भी करवाते थे. अहमद की पहले से दो बीवी है और वह तीसरी बार किसी महिला से निकाह करना चाहता था. इस बात को लेकर घर काफी तनाव चल रहा था. अहमद की दूसरी बीवी हाजरा इस तीसरी शादी के खिलाफ खड़ी थी. इस वजह से हाजरा और उसके पति के बीच मारपीट भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद वह तीसरी शादी के लिए जिद कर रहा था.More Related News