'शादी में गाने से औकात कम होती है', अभिजीत भट्टाचार्य का तंज, मिलिंद गाबा ने खोल दी पोल
AajTak
अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो शादियों में गाने वाले सिंगर्स को झाड़ते नजर आ रहे हैं. इसपर अब सिंगर मिलिंद गाबा ने अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रहे अभिजीत भट्टाचार्य को विवादों के लिए जाना जाता है. कई बार अपने बयानों को लेकर अभिजीत चर्चा का विषय बने हैं. अब एक बार फिर ऐसा हो गया है. अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो शादियों में गाने वाले सिंगर्स को झाड़ते नजर आ रहे हैं. इसपर अब सिंगर मिलिंद गाबा ने अपना रिएक्शन दिया है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने कही ये बात
वायरल वीडियो में अभिजीत को नेहा कक्कड़ के रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में देखा जा सकता है. उनके सामने सलमान अली खड़े हैं. अभिजीत भट्टाचार्य गुस्से में बोलते नजर आ रहे हैं, 'कोई भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे, उसमें औकात कम हो जाती है. मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं कि मैं नहीं गाऊंगा. दुनिया की कोई ताकत तुम्हें रोक नहीं सकती.' इसपर नेहा कक्कड़ अपना पक्ष रखने की कोशिश करती हैं और कहती हैं, 'सर, कोई काम बड़ा छोटा नहीं होता.'
मिलिंद गाबा ने शेयर किया वीडियो
अभिजीत भट्टाचार्य की ये बात सिंगर मिलिंद गाबा को बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने सिंगर की बात के जवाब में उनके कुछ वीडियो शेयर कर तंज कसा है. मिलिंद ने अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें स्कूल में परफॉर्म करते देखा जा सकता है. ये वीडियो अभिजीत की जवानी के दिनों का लग रहा है. मिलिंद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कोई दादा-दादी, चाचा-चाची आपको बता नहीं सकते और न ही आपकी औकात फिक्स कर सकते हैं. नेहा कक्कड़ को बिग रिस्पेक्ट.'
लेकिन मिलिंद गाबा इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अभिजीत भट्टाचार्य का एक और वीडियो शेयर किया. इसमें अभिजीत किसी शादी जैसी फंक्शन में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वो अपने फेमस गाने 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' को गा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद गाबा ने लिखा, 'वो क्या था? जिनके घर शीशे के हों, वो बेसमेंट में कपड़े बदलते हैं? यही था न?'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.