शादी के 6 महीने बाद हनीमून पर गए राजकुमार राव, क्यों बीच में छोड़कर आना पड़ा?
AajTak
राजकुमार राव पत्नी संग अपने वेकेशन के बीच से फ्लाइट लेकर आए हैं और अब वो फिल्म के प्रमोशन के बाद फिर से वेकेशन पर लौट जाएंगे. राजकुमार राव जिस फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने रोमांटिक वेकेशन से लौटकर आएं हैं वो फिल्म है HIT- The First Case.
बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपनी मैरिड लाइफ के खूबसूरत पलों को एन्जॉय कर रहे हैं. राजकुमार ने अपनी लेडी लव पत्रलेखा संग नवंबर 2021 में ड्रीम वेडिंग की थी. लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से कपल हनीमून पर नहीं जा पाया था. अब शादी के 6 महीने बाद जब राजकुमार और पत्रलेखा एक दूसरे संग हॉलीडे एन्जॉय करने निकले, तो ऐसा क्या होगा कि एक्टर को बीच से ही वापस आना पड़ा?
हॉलीडे के बीच से लौटे राजकुमार राव
हमें पता है कि आप वजह जानने के लिए बेकरार हैं. इसलिए बिना देरी करे बता ही देते हैं कि राजकुमार राव पत्नी संग अपने हॉलीडे के बीच से अपनी फिल्म HIT- The First Case के प्रमोशन के लिए आए हैं. भई...कहना पड़ेगा काम के लिए राजकुमार राव का पैशन और लगन वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.
Uorfi Javed ने बिजली के तारों से बनाई सिजलिंग ड्रेस, फैंस बोले- स्विच चालू कर रे...
शादी पर भी राजकुमार राव ने नहीं ली थी छुट्टी
राजकुमार राव ने आज तक संग खास बातचीत में बताया- हॉलीडे के बीच आया हूं प्रमोशन के लिए. मॉर्निंग की फ्लाइट लेकर आया और शाम को वापस हॉलीडे पर जा रहा हूं. एक लंबे समय के बाद छुट्टी ले रहा था. शादी पर भी नहीं ली थी. तो बनती है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.