विपक्ष की महाबैठक में दिल्ली ऑर्डिनेंस पर हो चर्चा, केजरीवाल ने की सभी से अपील
Zee News
केजरीवाल ने 20 जून को लिखे पत्र में कहा, 'केंद्र ने यह अध्यादेश लाकर दिल्ली में एक प्रयोग किया है. यदि यह सफल रहा, तो जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां भी इसी तरह के अध्यादेश लाकर... राज्यों की शक्तियां छीन ली जाएंगी.' केजरीवाल ने कहा, 'वह दिन दूर नहीं, जब प्रधानमंत्री उपराज्यपालों और राज्यपालों के माध्यम से 33 राज्यों को चलाएंगे.'
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 जून को पटना में गैर-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) दलों की बैठक से पहले राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा का अनुरोध करने के लिए विपक्षी दलों को पत्र लिखा है. केजरीवाल ने कहा कि आज जो दिल्ली में हो रहा है, कल वह दूसरे राज्यों में भी हो सकता है.
More Related News