लापता हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी, तलाश में जुटी पुलिस, पिता बोले- बस वो ठीक हो...
AajTak
हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुढे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे. उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा. जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने रोशन सिंह सोढ़ी को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि सोढ़ी उर्फ गुरचरण सिंह लापता हैं. एक्टर के पिता हरगीत सिंह ने इंडिया टुडे संग बातचीत में यह कन्फर्म किया है. उनका कहना है कि 22 अप्रैल से गुरचरण सिंह लापता हैं. पुलिस में उन्होंने कम्प्लेंट दर्ज कराई है. पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स दे दिए हैं, जिससे उन्हें गुरचरण को ढूंढने में मदद मिल सके. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द गुरचरण को ढूंढ लेगी.
पिता ने कही ये बात हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुढे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे. उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा. जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें. रिपोर्ट्स की मानें तो गुरचरण की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं. वो अस्पताल में भी भर्ती थीं. पिता ने बताया कि अब वो ठीक हैं और घर पर हैं. आराम कर रही हैं. परिवार इस समय गुरचरण को लेकर चिंता में है. पर सभी लोग पॉजिटिव एटीट्यूड लेकर चल रहे हैं. सभी को कानून और भगवान में पूरा भरोसा है. दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में गुरचरण सिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. 25 अप्रैल को ये कम्प्लेंट दर्ज हुई है.
बता दें कि गुरचरण ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके हर घर में अपनी पहचान बनाई थी. दर्शकों को उनके बोलने का तरीका बहुत पसंद आया था. जिस मजेदार तरीके में वो अपने डायलॉग्स को पोट्रे करते थे, हर कोई उनका फैन था. गुरचरण ने अपने रोल से घर-घर में पहचान बनाई. सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी गुरचरण के डायलॉग्स को लेकर न जाने कितने मीम्स बने.
फिर एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो क्विट कर दिया. शो के साथ उन्होंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था. मां की बीमारी को लेकर वो थोड़ा परेशान रहने लगे थे. मुंबई छोड़कर पंजाब जा बसे थे. जब गुरचरण ने शो छोड़ा तो खबर आई थी कि असित कुमार मोदी ने उनकी सैलेरी पूरी नहीं दी है. काफी पैसा उन्होंने रोक लिया है. साथ ही कुछ क्रिएटिव इशूज भी दोनों के बीच पैदा हो गए थे, जिसके कारण गुरचरण ने शो को क्विट किया था.
(Report- Sana Farzeen)
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.